Site icon SHABD SANCHI

सतना के बिरसिंहपुर तहसीलदार का रीडर 4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना। एमपी के सतना जिला अंतर्गत बिरसिंहपुर तहसील के तहसीलदार का रीडर राकेश त्रिपाठी को रीवा संभाग की ईओडब्ल्यू टीम ने 4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। रीडर के खिलाफ अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। जानकारी के तहत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने तहसीलदार के रीडर को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उतैली निवासी नीलेश कुमार लोधी ने रीवा ईओडब्ल्यू में शिकायत किया था कि वह अपने परिवारिक जमीन के सीमांकन बटवारा के लिए तहसील में आवेदन दिया था और कागजात जारी करने के लिए रीडर राकेश त्रिपाठी उससे 5000 रूपए के रिश्वत की मांग कर रहा था। वह 4000 हजार रूपए के लिए अड़ा हुआ था। रिश्वत खोरी के खिलाफ उसने लोकायुक्त में शिकायत किया था। शिकायत के बाद एक टीम ईओडब्ल्यू एसपी ने बनाई और रिश्वत के खिलाफ बुधवार की दोपहर यह बड़ी कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि बिरसिंहपुर तहसील में रिश्वतखोरी थमने का नाम नही ले रही है और इसके पूर्व यहा आरआई भी सीमांकन के लिए 40 हजार रूपयों की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

Exit mobile version