RCB VS DC: आरसीबी की दूसरी जीत में मंधाना फिर बनी खेवनहार, अकेले दम जिताया मैच!

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB VS DC) को हरा दिया

VARODRA: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS DC) ने महिला प्रीमियर लीग में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। स्मृति मंधाना की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY: विनिंग मैच, ट्रॉफी और गेंदबाजी में भारत नंबर 1! आंकड़ों के जरिए समझिए

दिल्ली कैपिटल्स की हुई पहली हार

दिल्ली की दो मैचों में यह पहली हार है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB VS DC) को हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन का आंकड़ा छू सकीं। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (0) का विकेट गंवा दिया। मेग लैनिंग (17) ने रेणुका पर दो चौके मारे। जेमिमा ने एकता बिष्ट पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर वीजे जोशिता पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

RCB VS DC मैच में गेंदबाजों का दिखा दबदबा

दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाये। जॉर्जिया ने जेमिमा को ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि किम ने लैनिंग को एलिस पेरी के हाथों कैच कराया जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन हो गया। एनाबेल सदरलैंड (19) ने एकता पर छक्का जड़ा लेकिन रेणुका के अगले ओवर में स्मृति द्वारा कैच कर ली गईं। इसके बाद एकता ने जेस जोनासेन (01) को मिडविकेट पर कनिका आहूजा के हाथों कैच करा दिया। जिसके बाद 12वें ओवर में दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 87 रन हो गया।

RCB VS DC मैच में छाई मंधाना

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB VS DC) को स्मृति और डेनियल व्याट की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। स्मृति ने मारिजने कप्प के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनी पर भी दो चौके मारे। डेनी ने शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके भी लगाए। स्मृति और डेनी ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले और कई आकर्षक चौके लगाये। अरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराकर आरसीबी को पहला झटका दिया। स्मृति ने जोनासेन पर छक्का भी लगाया लेकिन वह शिखा की गेंद पर पवेलियन लौट गईं। आरसीबी को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और ऋचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *