RCB Vs CSK : रजत पाटीदार की आंधी में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी ने 50 रनों से जीता मैच

RCB Vs CSK : आईपीएल सीजन 2025 का आठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु(RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जैसा कि आईपीएल सीजन 2025 का पहला मैच दोनों टीमें जीत चुकी है। आज के मैच के लिए दोनों टीमें के प्लेयिंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। CSK की तरफ से नाथन एलिस की जगह पर मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया गया वहीं आरसीबी की टीम में रसीख सलाम की जगह पर भारत के मिडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गई।

धोनी ने एक बार फिर की जादुई स्टंपिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट एक अलग लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने आर अश्विन के दूसरे ओवर में जमकर रन लूटे लेकिन नूर अहमद की गेंद पर धोनी की खतरनाक स्टंपिंग ने फिल सॉल्ट को 32 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

रजत पाटीदार ने जड़ा अर्द्धशतक

आरसीबी के दूसरे विकेट गिरने के बाद खेलने उतरे RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने धमाकेदार अपना इस सीजन का पहला अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंद खेलते हुए 51 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 4 चौके जड़े। जिसकी वजह से RCB ने किंग को 197 का विशाल लक्ष्य दिया।
CSK की तरफ से अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद ने 3 विकेट झटके।

यश दयाल और जॉस हेजलवुड ने झटके 2–2 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत हमेशा की तरह ज्यादा अच्छी नहीं हुईं और सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। किंग्स ने पावर प्ले में महज 30 रन ही बना पाई। यश दयाल और हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाज की बदौलत चेन्नई की बल्लेबाजी नतमस्तक हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला लेकिन वह भी 41 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर कॉटन बोल्ड हो गए।

धोनी भी नहीं दिला पाए जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के 7 वा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी भी खास नहीं कर पाए जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना पाई।

Also Read : SRH Vs LSG : निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, बड़ी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *