Site icon SHABD SANCHI

IPL 2025 टेबल रैंकिंग में टॉप पर पहुंची RCB, विराट कोहली बने टॉप स्कोरर

IPL 2025 Table Points Ranking News In Hindi: आईपीएल (IPL) 2025 लीग के अब तक 46 मैच हो चुके हैं। कल रात हुए मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली की टीम को 6 विके से हराकर बड़ी जीत दराज की, इसके साथ ही आईपीएल (IPL) 2025 के टेबल रैंकिंग में RCB की टीम टॉप पर पहुँच चुकी है। टीम ही नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। जबकि RCB के ही जोश हेजलवुड सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।

RCB की पॉइंट्स टेबल रैंकिंग सबसे ज्यादा

आईपीएल (IPL) 2025 पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में RCB टीम टॉप पर पहुँच गई है। कल रविवार को रात को हुए मैच में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की और कल ही मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 54 रनों से हराया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में टॉप में नंबर 1 पर पहुँच गई है। जबकि मुंबई इंडियन नंबर तीन पर पहुँच गई है। RCB ने अब तक खेले कुल 10 मैचों में से 7 पर जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ही उनके टोटल स्कोर 14 हो गए।

टीमों की पॉइंट्स टेबल रैंकिंग

RCB को पछाड़ टॉप पर पहुँच सकती है GT

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में गुजरात अभी नंबर दो पर चल रही है। गुजरात टाइटंस का आईपीएल स्कोर अभी 12 है। उसने अब तक में कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 6 पर जीत मिली है। जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आज राजस्थान से होने वाले मैच को अगर अगर गुजरात की टीम जीत जाती है, तो वह टॉप पर पहुँच जाएगी।

RCB के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन लेने वाले खिलाड़ी

2025 के आईपीएल लीग में, RCB के खिलाड़ी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं,। उन्होंने अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। रविवार को दिल्ली के विरुद्ध हुए मैच में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली है। रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव हैं जिन्होंने 427 रन बनाए हैं।

RCB के खिलाड़ी जोश हेजलवुड बने टॉप विकेट टेकर

IPL 2025 के अब तक तक हुए सभी मैचों में RCB के बॉलर जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 18 विकेट लिए हैं। दो विकेट उन्होंने रविवार को दिल्ली के विरुद्ध लिए हैं। जबकि दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा हैं। जिन्होंने अब तक कुल 16 विकेट लिए हैं।

Exit mobile version