IPL 2025 Table Points Ranking News In Hindi: आईपीएल (IPL) 2025 लीग के अब तक 46 मैच हो चुके हैं। कल रात हुए मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली की टीम को 6 विके से हराकर बड़ी जीत दराज की, इसके साथ ही आईपीएल (IPL) 2025 के टेबल रैंकिंग में RCB की टीम टॉप पर पहुँच चुकी है। टीम ही नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। जबकि RCB के ही जोश हेजलवुड सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।
RCB की पॉइंट्स टेबल रैंकिंग सबसे ज्यादा
आईपीएल (IPL) 2025 पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में RCB टीम टॉप पर पहुँच गई है। कल रविवार को रात को हुए मैच में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की और कल ही मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 54 रनों से हराया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में टॉप में नंबर 1 पर पहुँच गई है। जबकि मुंबई इंडियन नंबर तीन पर पहुँच गई है। RCB ने अब तक खेले कुल 10 मैचों में से 7 पर जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ही उनके टोटल स्कोर 14 हो गए।
टीमों की पॉइंट्स टेबल रैंकिंग
- 10 मैचों में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ RCB टॉप है।
- जबकि GT का स्कोर 12 है और वह लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। उसने 8 मैचों में से 6 पर जीत दर्ज की है।
- 10 मैचों में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ MI तीसरे स्थान पर है।
- 9 मैचों में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ DC की टीम चौथे स्थान पर है।
- जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) ने 9 में से 5 मैचों पर जीत दर्ज की, जबकि एक मैच टाइ रहा रहा। 11 पॉइंट्स के साथ टीम पांचवें स्थान पर है।
- जबकि LSG की टीम ने 10 में से 5 मैचों पर जीत दर्ज की, 10 पॉइंट्स के साथ वह 6वें स्थान पर है।
- पॉइंट्स टेबल में KKR की 7 पॉइंट्स के साथ टीम 7 वें स्थान पर है। उसने 9 मैचों में से 3 पर जीत दर्ज की, 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच टाइ रहा।
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पॉइंट्स केवल है, टेबल में वह 8वें स्थान पर है। SRH की टीम को 9 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
- राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम टेबल पॉइंट्स की लिस्ट में पॉइंट्स 4 के साथ 9वें स्थान पर है। उसने 9 मैचों में केवल 2 पर जीत दर्ज की, जबकि 7 पार उसे हार का सामना करना पड़ा।
- लिस्ट में 10वें स्थान पर है CSK की टीम, इसका पॉइंट्स भी 4 है। इसे भी 9 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और केवल दो मैच ही जीत पाई है।
RCB को पछाड़ टॉप पर पहुँच सकती है GT
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल रैंकिंग में गुजरात अभी नंबर दो पर चल रही है। गुजरात टाइटंस का आईपीएल स्कोर अभी 12 है। उसने अब तक में कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 6 पर जीत मिली है। जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आज राजस्थान से होने वाले मैच को अगर अगर गुजरात की टीम जीत जाती है, तो वह टॉप पर पहुँच जाएगी।
RCB के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन लेने वाले खिलाड़ी
2025 के आईपीएल लीग में, RCB के खिलाड़ी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं,। उन्होंने अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। रविवार को दिल्ली के विरुद्ध हुए मैच में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली है। रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव हैं जिन्होंने 427 रन बनाए हैं।
RCB के खिलाड़ी जोश हेजलवुड बने टॉप विकेट टेकर
IPL 2025 के अब तक तक हुए सभी मैचों में RCB के बॉलर जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 18 विकेट लिए हैं। दो विकेट उन्होंने रविवार को दिल्ली के विरुद्ध लिए हैं। जबकि दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा हैं। जिन्होंने अब तक कुल 16 विकेट लिए हैं।