T-Bills SIP : RBI ने रिटेल इन्वेस्टर के लिए गवर्नमेंट सेक्युरिटी, मुख्यतः T-Bills में निवेश को आसान और व्यवस्थित बनाने के लिए SIP सुविधा शुरू की है. इस नई सुविधा के तहत निवेशक अब नियमित अंतराल पर ऑटोमैटिक तरीके से T-Bills में निवेश कर सकेंगे.
जोखिम मुक्त है यह निवेश
RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने RBI MPC में यह घोषणा करते हुए बताया कि T-Bills पूरी तरह जोखिम-मुक्त सरकारी उपकरण हैं और बैंक बचत खाते की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं.
आखिर क्या हैं T-Bills! कैसे काम करते हैं?
बता दें T-Bills एक तरह से सरकारी बॉन्ड है, जिसमें सिस्टमैटिक निवेश की सुविधा भी मिल जाती है. यह निवेश 14 दिन, 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन के लिए होता है. निवेशकों को इसमें एक निश्चित रिटर्न मिलता है, जो सामान्यत: बैंक एफडी से अधिक होता है.
उदाहरण से समझते हैं इसके काम
दरअसल T-Bills डिस्काउंट पर खरीदे जाते हैं और मैच्योरिटी के समय फेस वैल्यू पर रिडीम होते हैं.
इसमें न्यूनतम निवेश: ₹10,000
रिटर्न: तकरीबन 6-7% सालाना
उदाहरण: ₹130 के फेस वैल्यू वाला 91-दिन का T-Bill ₹128 में खरीदें तो मैच्योरिटी पर ₹130 मिलेंगे यानी ₹2 लाभ।
क्या है रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म?
RBI ने नवंबर 2021 में रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. गौरतलब है कि, निवेशक इसके जरिए सीधे RBI के साथ Gilt Account खोलकर सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर सकते हैं. मई 2024 में इसका मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, जिसके बाद स्मार्टफोन से ही निवेश और प्रबंधन संभव है. अब SIP सुविधा शुरू की गई है.
इस SIP के फायदे
SIP में निवेशकों के पास साप्ताहिक से लेकर मंथली तक ऑटो-इन्वेस्टमेंट सेट कर सकते हैं. हर बार उन्हें मैनुअल बोली लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे लंबे समय के लिए बचत और निवेश करने की आदत विकसित होती है. सरकारी गारंटी होने के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित निवेश है.
क्या T-Bills निवेश करना चाहिए
आपको बताएं की यह निर्णय तो आपका अपना होगा की इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं लेकिन हाँ एक बात तो है की यहाँ पैसा आपका सुरक्षित रहने वाला है. इतना ही नहीं पैसे के साथ साथ रिटर्न भी ठीक ठाक मिलेगा, ऐसे में आपको सुरक्षा के साथ ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपने लिए इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. जी हां वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि के साथ साथ रिटर्न भी चाहिए तो आपको T-Bills SIP में जरूर निवेश करना चाहिए.