RBI Repo Rate Cut : अब होम लोन लेना आसान हो जाएगा। बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर दी है। अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है। इसके बाद अब EMI में कमी आएगी और महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार है, जिससे लोन लेने वाले लोगों को आरबीआई ने बड़ी राहत दी है। इससे लोन लेने और चुकाने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही रेपो रेट में कमी आने के बाद गिरते हुए बाजार में थोड़ी कमी की भी संभावना बताई जा रही है।
RBI ने 0.25% घटाया Repo Rate
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आरबीआई रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद लोन लेने और चुकाने में आम लोगों को क्या राहत मिलेगी इस पर संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी रिजलन हेड अंजनी कुमार ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरबीआई ने रेपो रेट में 0.2 प्रतिशत की कमी कर एक सारणी काम किया है, इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6.25 प्रतिशत रेपो रेट चल रहा था जिसे अब घटकर 6% कर दिया गया है। आरबीआई के फैसले से करोड़ों ग्राहकों को तो फायदा मिलने वाले साथ ही आम लोगों को भी लोन लेने और चुकाने में आराम मिलेगा। खासकर एमी भर रहे लोगों को ज्यादा लाभ पहुंचेगा।
आज से लागू होंगी रेपो रेट की नई दरें | RBI Repo Rate decreased
बतादें कि आरबीआई द्वारा घटाई गई रेपो रेट की नई दर आज यानि बुधवार से ही लागू कर दी गई है। यानी अब रेपो रेट 6% जोड़ा जाएगा। इस पर आगे जानकारी देते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी रिजलन हेड अंजनी कुमार ने बताया कि अमेरिका में टैरिफ वर चलने की वजह से भारतीय बाजार में पहले से उत्तर-पुथल मची हुई है। मैं आरबीआई द्वारा रेपो रेट को घटाने से थोड़ी राहत मिली है।
ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए फायदेमंद
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने RBI के इस फैसले को ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए फायदेमंद बताया है। रेपो रेट कम होने से फाइनेंस की ब्याज दर भी कम होगी, जिससे ग्राहकों के लिए वाहन खरीदना सस्ता होगा। इससे बिक्री में इजाफा होने के आसार हैं। मुद्रास्फीति में कमी और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच इस कदम से नवंबर, 2022 के बाद से उधार लेने की लागत सबसे कम हो गई है। SIAM के अध्यक्ष और टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि इस समय दरों में कमी से ऑटो सेक्टर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, “इससे फाइनेंस लागत कम होने से पहुंच बढ़ेगी, जिससे पूरे बाजार में सकारात्मक भावना पैदा होगी।”
Also Read : Rahul Gandhi in Congress CWC Meeting : मोदी के गढ़ में राहुल गाँधी की ललकार- हम भी हिन्दू, लेकिन…