RBI MPC Repo Rate Cut News: RBI ने आज यानी शु्क्रवार को रेपो रेट में कटौती के अपने फ़ैसले का ऐलान किया. RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती का फैसला किया है, जिससे अब रेपो रेट 5.25 प्रतिशत हो गया है. RBI के इस फ़ैसले के बाद NBFC शेयरों में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली. बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व समेत कई एनबीएफसी स्टॉक में शुक्रवार को 3 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखी गई.
इन स्टॉक में देखने को मिल रही तेज़ी
सबसे ज़्यादा तेज़ी बजाज फाइनेंस में देखने को मिली, जिसमें 3 प्रतिशत से ज़्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. इसके बाद, श्रीराम फाइनेंस में भी 2 प्रतिशत की तेज़ी, बजाज फिनसर्व में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी, चोला इंवेस्टमेंट में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी, मुथूट फाइनेंस में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिली.रेट कट की घोषणा के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.80 प्रतिशत तक की तेज़ी देखी गई. खबर लिखे जाने तक यह 27,832 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
RBI गवर्नर ने क्या कहा?
इस फै़सले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने बताया की कि देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की 3, 4 और 5 दिसंबर को बैठक हुई. सभी लेटेस्ट आर्थिक स्थितियों की समीक्षा के बाद, कमेटी ने रेपो दर में 0.25% की कटौती करके इसे 5.25% करने पर सहमति व्यक्त की. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस घोषणा के साथ ही, MPC की 3 दिनों से चल रही ये मीटिंग औपचारिक रूप से ख़त्म हो गई.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के चीफ रिसर्च ऑफिसर डॉ. रवि सिंह ने कहा कि RBI का यह फैसला मौजूदा आर्थिक हालात के हिसाब से बिलकुल सही है. उन्होंने बताया कि रेपो रेट को 0.25% घटाकर 5.25% करना आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा कदम है. यह कदम इसलिए संभव हुआ है क्योंकि महंगाई कम है, कोर सीपीआई कम हो रही है, और इस साल कुल महंगाई 2% के आसपास रहने की उम्मीद है.
डॉ.सिंह ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती से उन क्षेत्रों को लाभ होगा जो ब्याज दरों से प्रभावित होते हैं. उन्होंने बताया कि आरबीआई का यह फैसला शेयर बाजार के लिए, खासकर बैंक, एनबीएफसी, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि कम ब्याज दरें ग्राहकों की मांग बढ़ा सकती हैं और आने वाले महीनों में इन कंपनियों को अधिक कमाई करने में मदद कर सकती हैं.
आपकी EMI घट जाएगी
गौर करने वाली बात यह है की अब आपकी EMI कम हो जाएगी साथ ही अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं तब भी आपको कम ब्याज दरों पर लोन मिलेगा.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

