Site icon SHABD SANCHI

Credit Score आसानी से बढ़ेगा! वीकली होगा अपडेट, देखें RBI नया निर्देश

RBI नया निर्देश: क्रेडिट स्कोर वीकली अपडेट होगा, स्कोर बढ़ाना होगा आसान

Credit Score Weekly Update: RBI के नए नियम से स्कोर बढ़ेगा आसान

Credit Score: क्रेडिट स्कोर शब्द से तो आप भी वाकिब होंगे गौरतलब है कि, क्रेडिट स्कोर व्यक्ति की फाइनेंशियल हिस्ट्री और क्रेडिट रिपोर्ट को दर्शाता है. क्रेडिट स्कोर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करता है और किस तरह से अपनी पेमेंट को करता है. क्रेडिट स्कोर व्यक्ति के वित्तीय स्वास्थ्य को भी दर्शाता है.

क्यों जरूरी है अच्छा क्रेडिट स्कोर?

अब लोगों को ये लगता है कि अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से क्या ही हो जायेगा. तो आपको बता दें कि अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से बैंक से लोन मिलने में आसानी होती है. साथ ही बैंक भी कम ब्याज दर पर लोन दे देते हैं. गिरा हुआ क्रेडिट स्कोर होने की स्थिति में बैंक अक्सर लोन को रिजेक्ट कर देते हैं या फिर उच्च ब्याज दर से लोन ऑफर करते हैं. इसके अलावा और भी कई जगहों पर अच्छा क्रेडिट स्कोर काम आता है. ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहें.

अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने क्रेडिट स्कोर को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके तहत अब लोगों के क्रेडिट स्कोर हर हफ्ते अपडेट हो सकेंगे. RBI के इस कदम से लोगों को काफी फायदा होगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

वीकली अपडेट होगा Credit Score

आपको या तो पता होगा या नहीं भी पता होगा तो बता दें की अभी तक सभी बैंक और संस्थान क्रेडिट स्कोर को हर महीने अपडेट करते थे, जिससे लोगों का क्रेडिट स्कोर लंबे समय में बदलता था. ऐसे में आपकी गतिविधियों का असर क्रेडिट स्कोर पर देरी से पड़ता था लेकिन RBI के नए ड्राफ्ट नियमों के तहत, 1 अप्रैल 2026 से सभी बैंक और लोन देने वाली संस्थाएं लोगों के क्रेडिट स्कोर को हर सात दिन में यानी हर हफ्ते अपडेट करेंगी. क्रेडिट ब्यूरो को डेटा भेजने की तारीख 7, 14, 21 और 28 रखी गई है.

इस नियम में कैसे क्या होगा

गौरतलब है कि, नए बदलाव के तहत इसमें आम लोगों को कोई काम नहीं करना होगा. यह पूरा बदलाव केवल बैंक और लेंडर्स के सिस्टम में होगा. हर हफ्ते बैंक ब्यूरो को पूरा बड़ा डेटा नहीं भेजेंगे, बल्कि सिर्फ वह जानकारी भेजेंगे जिसमें बदलाव हुआ है. इसमें नया लोन या नई क्रेडिट कार्ड की जानकारी, बंद या चुकाए गए लोन, EMI और वरड्यू क्लियर होने की जानकारी शामिल होगी.

किसे होगा फ़ायदा

अब यह बता दें की इसका सबसे अधिक फ़ायदा किसको होगा तो RBI के इस नियम से उन लोगों को काफी लाभ होगा, जो जल्द से जल्द अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं और लोन लेना चाहते हैं. पहले लोगों को क्रेडिट स्कोर अपडेट के लिए 1 महीने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब यह केवल 1 हफ्ते हो जाएगा.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version