Site icon SHABD SANCHI

Repo Rate Cut से घटेंगी FD की दरें? इन बैंकों की FD में निवेश से मिलेगा शानदार रिटर्न

Bank FD: RBI की MPC मीटिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद अब देखना यह है कि क्या RBI इस बार Repo Rate में कटौती करता है या नहीं. यदि RBI रेपो रेट में कटौती करती है तो इससे लोन लेने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं FD निवेशक को इससे नुकसान भी हो सकता है. रेपो रेट में कटौती अगर होती है तो कई बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर सकते हैं, जिससे FD निवेशक को नुकसान होगा.

FD निवेशकों को ध्यान देना चाहिए

यदि आप भी एक FD निवेशक हैं और अपने पैसों को बैंक FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने पैसों को एफडी में निवेश कर देना चाहिए, जिससे आप अधिक इंटरेस्ट से रिटर्न पा सकें. रेपो रेट में कटौती होने के बाद कई बैंक एफडी में कटौती करेंगे.

आज हम आपको देश के कुछ ऐसे बैंकों की 1 साल की अवधि वाली एफडी के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी में काफी अच्छी ब्याज दर से रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.

Bandhan Bank FD (बंधन बैंक एफडी)

इस बैंक के FD की ब्याज दरें काफी आकर्षक हैं. बंधन बैंक की 1 साल की एफडी की ब्याज दरें 7℅ हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 7.50 प्रतिशत हैं.

IndusInd Bank FD

IndusInd Bank भी अपने ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर से रिटर्न ऑफर करता है. IndusInd बैंक की 1 साल की एफडी की ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत हैं.

Yes Bank FD

यस बैंक की एफडी की ब्याज दरों की बात करें तो यस बैंक अपने ग्राहकों को अपनी 1 साल की अवधि वाली एफडी में 6.65 प्रतिशत की दर से रिटर्न ऑफर करता हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 7.15 प्रतिशत हैं.

Union Bank Of India FD

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एफडी की ब्याज दरों की बात करें तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अपनी 1 साल की अवधि वाली FD में 6.40℅ की दर से रिटर्न ऑफर करता हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 6.90 प्रतिशत हैं.

इसके अलावा देश के कुछ दिग्गज बैंक SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी में 6.25 प्रतिशत की दर से रिटर्न ऑफर करता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत हैं.

Exit mobile version