RBI MPC: रिजर्व बैंक यानी RBI की मॉनेटरी-पॉलिसी कमेटी की मीटिंग कल यानी 5 दिसंबर को खत्म हो जाएगी. ऐसे में उन लोगों को कल का बेसब्री से इंतजार हैं, जो लोग लोन लेने का प्लान बना रहे हैं या फिर जो लोग पहले से ही लोन की ईएमआई भर रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या कल RBI रेपो रेट में बदलाव करता है या फिर रेपो रेट को पहली की ही तरह 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखता है.
What is Repo Rate (क्या है रेपो दर)
दरअसल रेपो रेट वह दर होती जिस दर में बैंक RBI से पैसा लेते हैं. जिसका सीधा असर बैंक के लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है. ऐसे में अगर कल रेपो रेट में कटौती होती है तो इसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों पर भी पड़ेगा, जिससे लोगों को EMI से राहत मिलेगी.
RBI MPC मीटिंग यहाँ Live देख सकेंगे?
RBI MPC मीटिंग 3 दिसंबर से शुरू हुई थी. आज इस मीटिंग का दूसरा दिन है और कल यानी 5 दिसंबर को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा नतीजों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद Repo Rate का पता लगेगा. कल सुबह 10 बजे से RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा मीटिंग के फैसलों की घोषणा की जाएगी. वहीं दोपहर 12 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं तो आप RBI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, एक्स हैंडल और RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.
Repo Rate पर विशेषज्ञों की राय
SMC Global Securities के CEO अजय गर्ग के मुताबिक, GST दरों में कमी, खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट और कोर इंफ्लेशन में लगातार कमी के कारण साल 2026 की शुरुआत में दर कटौती की उम्मीद है. हालांकि अभी दिसंबर में दरें 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है.
SBI रिपोर्ट के मुताबिक भी इस दिसंबर में रेपो रेट के 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है. जुलाई–सितंबर तिमाही की मजबूत GDP ग्रोथ और मौजूदा आर्थिक माहौल को देखते हुए रेपो रेट को स्थिर रखने की संभावना जताई जा रही है.
रेपो रेट में अब तक कितनी कटौती ?
गौरतलब है कि, इस साल अब तक RBI ने रेपो रेट में 3 बार कटौती की है. आपको बताएं जून 2025 में RBI ने रेपो रेट में 0.50℅ की कटौती की थी, जिसके बाद रेपो रेट 6 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत हो गया था. अगस्त 2025 में RBI ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की और रेपो रेट में 5.50℅ पर स्थिर रखा गया. अक्टूबर में भी RBI ने अपने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की है और रेपो रेट में 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है. ऐसे में अब देखना यह है कि RBI दिसंबर 2025 में रेपो रेट में बदलाव करता है या नहीं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
