महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Online Betting App) के संस्थापक रवि उप्पल (Ravi Uppal) को UAE से गिरफ्तार कर लिया गया है. रवि उप्पल भारत में मोस्ट वांटेड आरोपी है. इसी लिए भारत की जांच एजेंसियों ने UAE सरकार से संपर्क किया है. आरोपी को जल्द से जल्द भारत लाने की तैयारी की जा रही है.
ED (प्रवर्तन निदेशालय) के कहने पर इंटरपोल ने रवि उप्पल के खिलाफ पहले ही Red Corner Notice जारी कर दिया था. ताकि वह दुनिया के किसी भी देश में रहे तो वहां से अपना ठिकाना न बदल पाए. बता दें कि बेटिंग ऐप महादेव का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में काफी उछला था, जिसमे पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर भी इस फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोप लगे थे. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए जारी मेमोरेंडम में महादेव ऐप के फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी.
कौन है रवि उप्पल
रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप का को फाउंडर है. जिसके खिलाफ ED जांच कर रही है. इस जांच में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस भी जांच में लगी हुई है. ED ने अक्टूबर में रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की एक विशेष अदालत के सामने रवि उप्पल और उसके पार्टनर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.
ED ने 2 महीने पहले ही महादेव ऐप फर्जीवाड़ा केस में मुंबई, कोलकाता और भोपाल में मौजूद 39 ठिकानों में छापेमारी करते हुए 417 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की थी. रवि उप्पल और दूसरा पार्टनर सौरभ चंद्राकर UAE में रहते थे. रवि उप्पल UAE में पकड़ा गया और अब जांच एजेंसियां सौरभ चंद्राकर को अरेस्ट करने की कोशिश में हैं.