Ravi Kishan Net Worth: रवि किशन शुक्ला जिन्हें हम आमतौर पर केवल रवि किशन के नाम से जानाते है आज भोजपुरी सिनेमा के बहुत बड़े सुपरस्टार में गिने जाते हैं। लेकिन उनका सफर केवल फिल्मों तक सीमित नहीं उन्होंने बॉलीवुड ,साउथ इंडस्ट्री, टीवी रियलिटी शो, वेब सीरीज और राजनीति के हर मंच पर खुद को साबित किया है। 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे रवि किशन( is ravi kishan punjabi) का बचपन आर्थिक तंगी और संघर्ष में बीता। मात्र ₹500 लेकर वह मुंबई आए और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने मुंबई समेत कई शहरों में 11 बंगले खड़े कर दिए और आज संसद के सक्रिय सांसद भी हैं।
रवि किशन का फिल्मी करियर और सफलता (ravi kishan filmy career)
बात करें रवि किशन के करियर की तो 1992 में उन्होंने पीतांबर मूवी से शुरुआत की। हालांकि हिंदी फिल्मों में उन्हें हमेशा साइड रोल और सपोर्टिंग रोल ही मिले परंतु फिर भी ,तेरे नाम, फिर हेरा फेरी, एजेंट विनोद ,बुलेट राजा जैसे फिल्मों में उनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी। इसके बाद रवि किशन टीवी के माध्यम से दर्शकों को लुभाने लगे और एक के बाद एक कई रियलिटी शो में नजर आए।
2003 में रवि किशन की भोजपुरी मूवी सैयां हमार रिलीज हुई और इस मूवी ने रवि किशन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया । इसके बाद तो भोजपुरी मूवी की बाढ़ आ गई गंगा, गब्बर सिंह, दूल्हा मिलल दिलदार ,कब होई गवना हमार ,पंडित जी बताई ना ब्याह कब होइ जैसी सुपरहिट फिल्म में रवि किशन ने दमदार किरदार निभाए।
बात करें रवि किशन के पोलिटिकल करियर की तो 2014 में उन्हें कांग्रेस की टिकट पर जौनपुर में सभा लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा और 2019 में गोरखपुर के सांसद चुने गए। तब से लेकर अब तक रवि किशन पॉलिटिक्स में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। हाल ही में 2025 में उन्हें संसद रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
और पढ़ें: कौन है महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड जानिए उनकी नेटववर्थ
कितनी सम्पत्ति के मालिक है रवि किशन( net worth of ravi kishan)
बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स में अपनी पहचान जमाने वाले रवि किशन की नेट वर्थ की बात करें तो करीबन 36 करोड़ के आसपास उनकी नेट वर्थ बताई जाती है जिसमें चल अचल दोनों संपत्तियां शामिल है। रवि किशन के पास वर्तमान में मुंबई, पुणे ,गोरखपुर ,जौनपुर में कुल 11 फ्लैट और बंगले बताये जा रहे हैं। उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां मर्सिडीज़ ,बीएमडब्ल्यू ,इनोवा ,फॉर्च्यूनर ,हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स( bike and car collection of ravi kishan) मौजूद है। वह एक फिल्म का 20 से 30 लाख रुपए फीस (ravi kishan film fees) लेते हैं। कहा जाता है कि रवि किशन के ऊपर बैंक का बहुत बड़ा लोन है परंतु इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
बता दे जल्दी रवि किशन सन ऑफ सरदार 2 (ravi kishan in son of sardar 2) में दिखाई देने वाले हैं। इस मूवी को लेकर हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पूरी टीम ने शिरकत की जहां रवि किशन ने अपने कई पारिवारिक राज भी खोले वहीं अजय देवगन ने रवि किशन की कई बार टांग भी खींची।