Ravi Kana and Kajal Jha’s love story: नॉएडा का कबाड़ माफिया गैंगेस्टर रवि काना और उसकी प्रेमिका काजल झा को थाईलैंड में पकड़ लिया गया है. रवि काना और काजल झा के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. पुलिस को खबर मिली थी कि दोनों थाईलैंड भाग गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने थाईलैंड की पुलिस से संपर्क साझा किया।
रवि काना ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा कबाड़ माफिया और स्टील तस्कर है. उसके काले कारोबार में उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा भी शामिल है. रवि काना और काजल झा को भारत लाने के लिए नोएडा पुलिस क़ानूनी औरपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है. रवि और काजल दोनों बहुत समय से फरार थे. नोएडा पुलिस दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों थाईलैंड में छिपे हुए हैं, तभी से नोएडा पुलिस लगातार थाईलैंड के समकक्षों के संपर्क में थी.
गैंगेस्टर रवि काना के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट और गैंगरेप का केस दर्ज है. एक महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस 1 जनवरी 2024 से रवि की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रवि काना के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में पुलिस ने काजल झा के खिलाफ केस दर्ज किया। रवि काना की पत्नी सहित 14 अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सील
नोएडा पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, और दिल्ली में गैंगेस्टर रवि काना की लगभग 200 करोड़ की संपत्ति सील कर दी थी. इसमें दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 80 करोड़ का बंगला भी शामिल है. ये बंगला रवि ने अपनी गर्लफ्रेंड काजल झा के नाम से ख़रीदा था. नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर के खुर्जा में 40 बीघा जमीन भी सील कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यह संपत्ति कई अपराधों से अर्जित धन से बनाई है.
रवि काना और काजल झा की लव स्टोरी
काजल झा और रवि काना की मुलाकात तब हुई, जब काजल नौकरी की तलाश में उसके पास पहुंची थी. काजल ने रवि के यहां काम शुरू किया, इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और काजल रवि की कंपनियों का पूरा काम संभालने लगी. गैंगेस्टर रवि काना के काले कारोबार में साथ देने वाली उसकी गर्लफ्रेंड काजल भी पुलिस के निशाने पर आ गई. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दक्षिण दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उसका 80 करोड़ का बंगला सील कर दिया था. यह बंगला रवि में काजल को गिफ्ट किया था.
यह प्रॉपर्टी रवि काना और उसके गिरोह से जुड़ी कुल 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का हिस्सा है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अवैध कबाड़ के कारोबार से बनाई गई. पुलिस का कहना है कि रवि काना 16 सदस्यों वाले गिरोह के साथ क्षेत्र में व्यवसायियों से जबरन वसूली करता था. अवैध तरीके से लोहे और स्क्रैप सामग्री की खरीद और बिक्री करता था. रवि काना गैंगेस्टर हरेंद्र प्रधान का भाई है. साल 2014 में हरेंद्र प्रधान को मार दिया गया था. इसके बाद रवि काना ने उस गैंग को संभाला।