DUSU Election 2024 : डीयू के ‘मटका मैन’ नाम से जाने जाते हैं रौनक खत्री, जिन्हें DUSU चुनाव में NSUI ने बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार।

DUSU Election 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2024-25) को लेकर काफी हलचल है। ABVP और NSUI ने चारों पदों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। 27 सितंबर 2024 को मतदान होना है और 28 सितंबर को DUSU चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही छात्र नेताओं का नया पैनल मिल जाएगा।

ABVP-NSUI प्रत्याशियों के बीच है कड़ी टक्कर। DUSU Election 2024

ABVP अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी की अध्यक्षता वाले पैनल के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया चुनाव लड़ेंगे, जबकि NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल, सचिव पद के लिए नम्रता जेफ और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी को मैदान में उतारा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में काफी हलचल है, सोशल मीडिया पर हर दिन प्रत्याशियों के कई वीडियो चर्चा में रहते हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी उम्मीदवार जी-जान से जुटे हुए हैं, सोशल मीडिया पर ‘डीयू के मटका मैन’ जैसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

कौन है ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी का मटका मैन’?

इस साल का DUSU चुनाव काफी दिलचस्प है। इस साल NSUI की ओर से ‘डीयू का मटका मैन’ कहे जाने वाले 22 वर्षीय छात्र रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की दौड़ में उतारा गया है। रौनक डीयू कैंपस में ‘डीयू के मटका मैन’ के नाम से मशहूर हैं। चुनाव प्रचार से लेकर विरोध तक रौनक के साथ हमेशा एक मटका नजर आता है।

मटका मैन के नाम से रौनक खत्री क्यों चर्चा में आए?

आपको बता दें कि रौनक खत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्र हैं। कॉलेज में एडमिशन के बाद उन्होंने पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने खुद ही मार्च 2024 में कॉलेज में मटके रखवा दिए।

हालांकि उनका विरोध नहीं रुका और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रौनक ने वाटर कूलर, वाईफाई और एसी की व्यवस्था के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इसके बाद समस्या का समाधान हो गया। बता दें कि विधि संकाय में 9000 छात्र हैं।

हाल ही में एनएसयूआई में शामिल हुए हैं रौनक खत्री। DUSU Election 2024

रौनक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में वह किसी राजनीतिक संगठन का हिस्सा नहीं थे, अगस्त 2024 में उन्होंने एनएसयूआई जॉइन कर सदस्यता ली। एनएसयूआई जॉइन करने से पहले उन्होंने ‘देहात से डीयू तक’ का नारा दिया था।

किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं रौनक खत्री?

एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार बनने के बाद रौनक ने बताया कि उनका मुख्य चुनावी मुद्दा डीयू के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है। रौनक एडमिशन में पारदर्शिता, छात्राओं से जुड़े मुद्दों पर काम करना और एनएसयूआई के घोषणापत्र में लिखी हर बात को पूरा करना अपना मिशन बताते हैं।

Read Also : http://PM Modi US Visit : न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज भविष्य के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *