Site icon SHABD SANCHI

सतना के रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख की 20 हजार फीट ऊँची चार चोटियों पर फहराया तिरंगा

Satna

Satna

Ratnesh Pandey of Satna hoisted the tricolor on four 20 thousand feet high peaks of Ladakh: मध्य प्रदेश के सतना निवासी पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख में तीन दिनों में 20 हजार फीट से ऊँची चार चोटियों ग्यामा कांगरी ईस्ट, कीगर री, यालुंग नोंग 1 और यालुंग नोंग 2 पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। उन्होंने प्रत्येक चोटी पर भारत और सतना का ध्वज फहराकर पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कठोर मौसम, भारी बर्फबारी और हिम तूफान जैसी चुनौतियों के बावजूद रत्नेश ने अपनी टीम स्टेंजिन लापु, दावा शेर्पा और अब्दुल कयूम के साथ अल्पाइन शैली में यह अभियान पूरा किया। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों पर चिंता जताते हुए प्रकृति संरक्षण को प्राथमिकता बताया। रत्नेश ने कहा कि पर्वतारोहण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, जो तनाव, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है। बतादें कि विक्रम पुरस्कार से सम्मानित रत्नेश, जो सर्टिफाइड मास्टर इंस्ट्रक्टर और रेस्क्यू एक्सपर्ट हैं . उन्होंने इस उपलब्धि से सतना और देश का गौरव बढ़ाया।

Exit mobile version