Site icon SHABD SANCHI

रतलाम के बोधि स्कूल प्राचार्य पर एफआईआर, 8वीं के छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का है मामला

रतलाम बोधि स्कूल प्राचार्य पर FIR और पुलिस जांच से जुड़ी खबर

रतलाम: बोधि स्कूल प्राचार्य पर FIR, 8वीं के छात्र के कूदने का मामला

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में संचालित बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉली चौहान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। छात्र ने पुलिस को अपने बयान देते हुए आरोप लगाया है कि मोबाइल लाने की बात पर प्रिंसिपल ने उसे कॅरियर खत्म करने और स्कूल से निकालने की धमकी दे रही थी। जिससे वह काफी डर गया और वह तीसरी मंजिल से कूद गया था। छात्र ने यह बयान होष में आने के बाद दिया है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्राचार्य पर यह कार्रवाई की है।

पुलिस बनी फरियादी

बोधि इंटरनेशनल स्कूल में घटी घटना और छात्र के बयान के आधार पर पुलिस खुद इस मामले में फरियादी बनी है। छात्र ने पुलिस को बताया कि मुझे प्रिंसिपल डॉली चौहान मैम ने स्कूल में मोबाइल लाने की बात को लेकर अपने ऑफिस में बुलाया और चिल्लाया। उन्होंने स्कूल से निकाल देने की धमकी दी और कहा कि पुरस्कार भी वापस लेकर करियर खत्म कर देंगे। जीवन समाप्त कर देने की बात बोलकर गालियां देते हुए उसे धमकी देती रही।

यह था मामला

ज्ञात हो कि रतलाम में संचालित बोधि इंटरनेशनल प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 8वी कक्षा के छात्र पर स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाए कि उक्त छात्र मोबाइल स्कूल लेकर आया था और उसने मोबाइल से क्लास रूम की रील बनाकर उसे वायरल किया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने न सिर्फ छात्र के पिता को स्कूल बुलाया बल्कि प्राचार्य ने छात्र को अपने कछ में बुलाकर उसके द्वारा स्कूल में मोबाइल उपयोग करके रील बनाए जाने के मामले में जमकर क्लास ले लिया। जिसके बाद बच्चा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया था। उसे गंभीर चोट लगी है और अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version