Site icon SHABD SANCHI

रसना ठाकुर बनी मानव अधिकार आयोग एसपी, मउगंज गड़रा गांव विवाद से भोपाल की गई थी पदस्थ

भोपाल। आईपीएस रसना ठाकुर को मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनकी पदस्थापना के आदेश राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए है। रसना ठाकुर 2012 बैंच की आईपीएस अधिकारी है। ज्ञात हो कि रसना ठाकुर को मउगंज से हाल ही में तबादला करके भोपाल में सहायक पुलिस महानिरिक्षक के पर पर पदस्थ किया गया था। बता दें कि रसना ठाकुर मउगंज एसपी के पद पर सेवाए दे रही थी। उस दौरान एक माह पूर्व मउगंज के गड़रा गांव में एक युवक की मौत के बाद उपजे विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए थें तथा तहसीलदार, थाना प्रभारी समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए थें। इस विवाद से मउगंज में तनाव व्यप्त रहा। इसी बीच मउगंज एसपी रही रसना ठाकुर को भोपाल पदस्थ किया गया था। वही अब उन्हे मानव अधिकारी आयोग की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Exit mobile version