Raskshit Shetty and Rashmika Mandanna: 2016 की सुपरहिट कनाडा फिल्म किरिक पार्टी (kirik party) ने केवल बॉक्स ऑफिस पर ही धमाल नही मचाया बल्कि इस फिल्म के जरिए दो कलाकारों की जिंदगी भी बदल गई। जी हां, रश्मिका मंदांना और रक्षित शेट्टी (who is Rakshit shetty)दोनों ही इस फिल्म के दौरान काफी नजदीक आ गए थे और कुछ ही दिनों में इन दोनों की नजदीकी लव स्टोरी में बदल गई। इसके बाद दोनों ने 2017 में सगाई भी कर ली। लेकिन यह कहानी ज्यादा लंबी नहीं चली और 2018 में रश्मिका और रक्षित ने सगाई तोड़ दी ।

हालांकि तब की बात आई गई हो गई ,परंतु अब इस मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna engagement) और रक्षित शेट्टी की फोटोस धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं और अब फैंस जानना चाहते हैं कि दोनों का रिश्ता क्यों टूटा? क्या था सगाई टूटने का कारण? क्या इसकी वजह रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा का रिश्ता था? या असल बात कुछ और थी? हालांकि अभी तक सगाई टूटने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है परंतु बता दे दोनों ने 2018 में औपचारिक रूप से सगाई तोड़ी और कारण दिया कि दोनों कंपैटिबिलिटी इशू की वजह से यह रिश्ता तोड़ रहे हैं।
रक्षित शेट्टी आज फिर से सुर्खियों में क्यों है?
दरअसल रश्मिका मंदांना और रक्षित शेट्टी की सगाई की कुछ अनदेखी और भावुक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रश्मिका और रक्षित शेट्टी (rashmika mandanna ex boyfriend) के फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि यह दोनों इतने प्यारे दिखाई दे रहे हैं तो आखिर अलग क्यों हो गए? कुछ लोग रश्मिका मंदांना पर इल्जाम लगा रहे हैं कि उन्होंने करियर के लिए रक्षित को छोड़ा, तो कुछ लोग एज गैप को कारण बता रहे हैं क्योंकि इन दोनों की आयु में 13 साल का डिफरेंस था।
और पढ़ें: आखिर क्यों धड़क2 नहीं आई दर्शकों को पसंद,अपनी ओरिजिनल फिल्म से कहां रह गई पीछे
रश्मिका हो रही है ट्रोलिंग की शिकार
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदांना को रक्षित शेट्टी के फैंस रोल कर रहे हैं ट्रोल, लोग उन्हें करियर के चक्कर में अलग होने वाली बता रहे हैं। कुछ लोग रश्मिका मंदांना पर यह भी इल्जाम लगा रहे हैं कि कि उन्होंने सगाई इसलिए तोड़ी क्योंकि बाद में उन्हें विजय देवराकोंडा (rashmika mandanna with vijay devarakonda) पसंद आने लगे थे। हालांकि रश्मिका मंदांना ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक सार्वजनिक बयान जारी किया है जहां उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह बहुत समय से अपने बारे में कई प्रकार की कहानी सुन रही है परंतु हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। उन्होंने बताया है कि वे और रक्षित शेट्टी दोनों ही आज भी एक दूसरे के साथ संपर्क में है और जब भी किसी की कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह एक दूसरे को बधाई देते हैं।