32 policemen of MP will get President’s honor: अवॉर्ड के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. भोपाल के कोलार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इस साल जितने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक मिले हैं, इसके लिए कभी इतने नहीं मिले।
32 policemen of MP will get President’s honor: मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है. इन्हें अगले साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पदक से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में एडीजी चंचल शेखर, आईजी अरविंद और राजेश हिंगणकर, डीआईजी पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनीत कपूर के अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं.
सीएम डॉ. मोहन ने दी बधाई
अवॉर्ड के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. भोपाल के कोलार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इस साल जितने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक मिले हैं, इसके लिए कभी इतने नहीं मिले। यह पुलिस के साथ सरकार के लिए भी गर्व की बात है.
मेरिटोरियस अवाॅर्ड
Policemen from MP who received Presidential Award: महावीर सिंह मुजाल्दे एएसपी, इरमीन शाह एएसपी, सुरेश कुमार बजंघाटे इंस्पेक्टर, मानवेंद्र सिंह कुशवाह डीएसपी, रवि कुमार द्विवेदी डीएसपी, प्रवीण नारायण बघेल डीएसपी, सुरेंद्र सिंह सिकरवार डीएसपी, शैलेंद्र सिंह राजपूत सब इंस्पेक्टर, संजय कुमार दुबे डीएसपी, पंकज श्रीवास्तव डीआईजीराजेश सिंह डीआईजी, विनीत कपूर डीआईजी, अंजना तिवारी डिप्टी कमांडेंट, योगेश्वर शर्मा एसपी।
एमपी के इन 12 अफसरों को मिला वीरता पदक
मो. अयूब खान सब इंस्पेक्टर, आशीष शर्मा सब इंस्पेक्टर, हनुमत टेकाम हेड कांस्टेबल, समीर सौरभ आईपीएस (पुलिस अधीक्षक), मोती उर रहमान आईपीएस (कमांडेंट), आशीष शर्मा इंस्पेक्टर, मोहनलाल मरावी सब इंस्पेक्टर, राजेश धुर्वे एएसआई, नामदेव शर्मा सब इंस्पेक्टर, अरुण मिश्रा एएसआई, अतुल कुमार शुक्ला एएसआई, पुनीत गहलोद आईपीएस
राष्ट्रपति की ओर से विशिष्ट सेवा पदक
चंचल शेखर एडीजी, अरविंद कुमार सक्सेना आईजी, राजेश हिंगणकर आईजी, रामधर भारद्वाज एसपी
होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस
मोहनलाल शर्मा सैनिक (वालंटियर), श्याम सिंह राजपूत सैनिक (वालंटियर).