Rashmika Mandanna and Vijay Devarakonda Engagement: तेलुगू सिनेमा की दुनिया में रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी हमेशा से ही चर्चा में रही है। उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त रही है कि दर्शकों ने हमेशा यही सवाल उठाया की क्या दोनों असर जिंदगी में भी साथ हैं? और अब विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंधाना ने इस बात पर ऑफिशियल हामी भर दी है। जी हां, रश्मिका मंधाना और विजय देवराकोंडा ने हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई कर ली है और अब फरवरी 2026 में शादी करने वाले हैं। बता दें इस बात पर विजय देवरकोंडा की टीम ने भी पुष्टि कर दी है।

ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बनी रियल लाइफ जोड़ी
बात करें विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंधाना के अफेयर की तो लोगों को शुरुआत से ही भनक जरूर थी कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है क्योंकि दोनों कई बार साथ में वेकेशन पर दिखाई दिए, पब्लिक इवेंट्स में भी देखे गए यहां तक की डिनर डेट में भी दोनों साथ में पाए गए। परंतु दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा। हालांकि गीत गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों के बाद से ही इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफलाइन केमिस्ट्री में बदलती हुई नजर आ रही थी।
रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा की सगाई हैदराबाद में उनके निजी आवास पर पूरी हुई है जिसमें केवल परिवार के करीबी लोग और दोस्त उपस्थित थे। हालांकि रश्मिका मंधाना और विजय देवराकोंडा ने सगाई की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। परंतु विजय देवरकोंडा की टीम ने मीडिया को बताया है कि यह बात सच है और फरवरी 2026 में दोनों विवाह करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर फैली फैंस काफी उत्साहित हो गए। रश्मिका और विजय देवरकोंडा की फैन जो शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते को एक साथ देखना चाहते थे वह लोग इस नई जोड़ी की सगाई पर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में धमाल मचाने को तैयार है यह मूवी और वेब सीरीज
रश्मिका और विजय फरवरी में कर सकते हैं शादी
बात करें इन दोनों के विवाह की तो यह दोनों फरवरी 2026 में विवाह करने वाले हैं। हालांकि अभी तक शादी के समारोह की विस्तृत योजना, स्थान, मेहमान सूची इत्यादि सार्वजनिक नहीं की गई है। कहा जा रहा है की शादी समारोह बहुत ही निजी रूप से रखा जाएगा जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। हालांकि यह पल केवल साउथ सिनेमा के लिए नहीं परंतु भारतीय फ़िल्म जगत के लिए भी काफी खास होगा।
बता दें जल्द ही रश्मिका रोमांटिक हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ में दिखाई देने वाली है। वही विजय देवराकोंडा भी अपने बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। ऐसे में ऑन स्क्रीन सब की फेवरेट जोड़ी अब जल्द ही विवाह के बंधन में बनने वाली है। ऐसे में सालों से इस जोड़ी को साथ में देखने की उम्मीद रखने वाले दर्शक अब इन्हें पति-पत्नी के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।