Site iconSite icon SHABD SANCHI

Rashmika Mandana की DEEPFAKE वीडियो हुई वायरल!

rashmika mandanarashmika mandana

rashhmika mandana

RASHMIKA MANDANA DEEPFAKE VIDEO VIRAL: साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देख कुछ फैंस उनसे खुश हैं तो वही कुछ फैंस उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस विडियो को देखने के बाद सभी फैंस काफ़ी हैरान हैं क्योंकि इस वीडियो में रश्मिका काफ़ी बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये पता चला है की ये वीडियो फेक है इस वीडियो में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका नहीं बल्कि कोई और ही लड़की हैं। तो चालिए जानते हैं इस वायरल वीडियो का पूरा सच..

वायरल वीडियो का पूरा सच / RASHMIKA MANDANA DEEPFAKE VIDEO VIRAL

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रश्मिका मंदांना की इस वीडियो में एक्ट्रेस एक ब्लैक ड्रेस में नजर आती हैं और वह लिफ्ट के अंदर जाती हैं। इस वीडियो में वह काफ़ी ज्यादा बोल्ड लुक में नज़र आती हैं। इस वीडियो को जारा ने 9 अक्टूबर 2023 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जारा अक्सर सोशल मीडिया पर इसी तरह के बोल्ड लुक वाले वीडियो अपलोड करती रहती है। वही जारा की इस वीडियो को किसी ने एडिट कर deepfake कर दिया जिससे वीडियो में शरीर किसी और का है लेकिन चेहरा रश्मिका का है। वही अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की इस वीडियो के स्टार्टिंग नैनो सेकेंड्स में ही चेहरा बदल दिया गया है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने deepfake के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है। ऐसे में लोगो के मन में इस बात को लेकर डर है कि कही AI की मदद से उनकी भी फेक वीडियो न बना दी जाए. क्योंकि आजकल Deepfake के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जैसे ही रश्मिका का ये वीडियो वायरल हुआ है सभी लोग deepfake के बारे में और ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। तो चालिए जानते है की आखिर deepfake होता क्या है?

Viral Video पर क्या बोलीं Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना ट्वीट करते हुए लिखती हैं की उन्हें इस वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए काफ़ी दुख हो रहा है। इसके आगे वह कहती हैं कि यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि सभी के लिए काफी डरावनी बात है कि लोग टेक्नोलॉजी का इतना मिसयूज कर रहे हैं? इसके बाद वह अपने परिवार वालों, दोस्तों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि हमें इस तरह के deepfake पर ध्यान देने की जरूरत है।

क्या होता है deepfake..?

डीप फेक डीप लर्निंग से आया है और डीप लर्निंग मशीन लर्निंग का एक पार्ट होता है। deepfake में deep का मतलब होता है multiple layers. इसमें आप आसानी से डाटा एंटर करके फेक डाटा में बदल सकते हैं। आजकल प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्स उपलब्ध है जिसे आसानी से आप किसी भी वीडियो में दूसरा चेहरा लगा सकते हैं। उससे वीडियो में बॉडी किसी और की रहेगी और चेहरा आपका रहेगा और इसी के साथ बोलेगा कोई और पर आवाज आपकी रहेगी। आजकल डीप फेक से कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली जाती हैं जिसे कोई भी पहचान नहीं पता। हालांकि अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें तो आप भी एडिट वीडियो का पता लगा सकते हैं।

Deepfake क्या है, कैसे काम करता है जनाने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version