Site icon SHABD SANCHI

Rasha Thadani Video : राशा के सामने सलमान ने खोली माँ रवीना टंडन की पोल, शॉक्ड हुई बेटी 

Thadani Video : 90ज की सुपरस्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी पहली फ़िल्म  ‘आजाद’  को लेकर चर्चा में हैं। राशा थडानी ‘आजाद’ के लीड एक्टर्स अमन देवगन के साथ सलमान खान के शो ‘बिग बाॅस 18’ में पहुंची थी। ‘बिग बाॅस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में राशा के साथ उनकी माँ रवीना टंडन भी दिखाई दी। इस दौरान सलमान खान ने राशा के सामने रवीना की पोल खोल दी। माँ का सीक्रेट सुनकर राशा का मुंह खुला रह गया। 

Big Boss 18 में रवीना संग पहुंची राशा 

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में फ़िल्म ‘आजाद’ के प्रमोशम के लिए लीड एक्टर्स अमन देवगन और राशा थडानी नजर आए। उनके साथ राशा की माँ रवीना टंडन भी दिखाई दी। शो के होस्ट सलमान खान ने राशा और रवीना के साथ काफी मस्ती की। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच सलमान खान राशा के सामने ही कुछ ऐसा बोल देते हैं कि एक्ट्रेस कि बेटी चौंक जाती हैं।

सलमान ने खोली रवीना की पोल 

दरअसल, बिग बॉस में सामने आए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो सलमान स्टेज पर राशा और अमन को बुलाते हैं। दोनों को फैंस से इंट्रोड्यूस करवाते हैं। इस दौरान सलमान कहते हैं कि भरोसा नहीं हो रहा है, “आप दोनों एक्टर-एक्ट्रेस बन गए हैं और मैं वहीं का वहीं रह गया हूं।” इतना कहते ही सलमान जोर से हंसने लगते हैं। तभी सलमान राशा से कहते हैं, “आपकी बड़ी बहन को बुला लेता हूं मैं।’ सलमान के मुंह से उनकी बड़ी बहन का शब्द सुनते ही राशा चौंक जाती हैं। अचानक राशा दिमाग पर जोर देती हैं और हंसते हुए कहती हैं ‘मम्मा…’ तभी सलमान रवीना को स्टेज पर बुलाते हैं। बेटी के सामने रवीना 52 साल की उम्र में भी फिट और खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। उन्हें देख कोई नहीं कह सकता है कि उनकी राशा जितनी बड़ी बेटी है। 

Also Read : Kannauj Accident Update : कन्नौज में 46 मजदूरों पर गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर, सपा ने बताई वजह

वीकेंड के वार में दिखेंगे राशा-अमन | Rasha Thadani Video

आजाद फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में दोनों ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के शो को चुना। वहीं इस दौरान रवीना टंडन भी फैंस को सरप्राइज देने के लिए पहुंचीं। लेकिन इस दौरान सलमान खान ने रवीना को स्टेज पर बुलाते हुए राशा के सामने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस की बेटी का मुंह खुला का खुला रह गया। इतना ही नहीं सलमान खान की बात सुनकर अमन भी हैरान रह गए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर दबंग ने ऐसा क्या कहा था रवीना से?

Exit mobile version