Site icon SHABD SANCHI

Rasha Thadani की फिल्म Azaad की रिलीज डेट कन्फर्म, जानें यहां

Rasha Thadani Debut Film Azaad: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो और स्टार किड्स की एंट्री होने वाली है, अक्सर ही नेपोटिज्म को लेकर एक्टर्स के बीच बहसबाजी चलती रहती है, लेकिन फिर भी नेपोटिज्म खत्म नहीं हो रहा है। अब बॉलीवुड की दुनिया में 90 दशक की मशहूर अदाकारा रवीन टंडन की बेटी राशा थडानी और अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, दोनों एक साथ आजाद नामक फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहीं हैं। 30 नवंबर को मेकर्स द्वारा आजाद मूवी की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।

जनवरी में इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी आजाद

अपकमिंग एक्शन से भरपूर फिल्म आजाद मूवी का प्रमोशन शुरू हो चुका है। नवंबर महीने की शुरुआत में ही आजाद फिल्म का टीजर रिवील किया गया था, जिसमें अजय देवगन के साथ ही अमन देवगन धमाकेदार एक्शन करते दिखे थे। टीजर के बाद दर्शक इंतजार में थे कि कब फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जायेगी, फिलहाल अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि आजाद फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आजाद फिल्म का नया पोस्टर रिवील करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है। नए पोस्टर के साथ ही सभी ने एक जैसा कैप्शन भी लिखा है। अजय देवगन ने आजाद के पोस्टर के साथ लिखा, “इस कहानी का दिल एक योद्धा है और धड़कन आजाद। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” यानी कि राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राशा थडानी और अमन देवगन के संग इस फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी दिखाईं देंगे। आजाद फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है।

Exit mobile version