Site icon SHABD SANCHI

एमपी के सतना में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, पर्यावरण संतुलन में इसकी होती है महत्वपूर्ण भूमिका

सतना। एमपी के सतना में एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध घायल अवस्था में पाया गया है। घायल पंक्षी के बारे में स्थानिय लोगो ने वन विभाग को इसकी जानकारी दिए। मौके पर पहुचे वन विभाग के विशेषज्ञों ने जब पंक्षी की जांच करके पहचान किए तो पाया गया कि यह जिप्स इंडिकस प्रजाति का गिद्ध है। वन विभाग की टीम इस गिद्ध को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। सतना शहर के महादेवा ईलाके में रहने वाले अमित ने इस घायल गिद्ध को देखा था और उसने वन विभाग को इसकी सूचना दिया था। जैसे ही लोगो को घायल गिद्ध के बारे में जानकारी लगी तो उसे देखने के लिए लोगो का हुजूम मौके पर एकत्रित हो गया।

विलुप्त हो रही गिद्ध की यह प्रजाति

वन विभाग के रेस्क्यू प्रभारी अरविंद सिंह और बृजेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि यह जिप्स इंडिकस प्रजाति का गिद्ध है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में इस गिद्ध की अंहम भूमिका रहती है। यह गिद्ध मृत मांस को खाकर सफाई करने में माहिर होता है, लेकिन यह गिद्ध अब विलप्तु होने की कगार पर है। वन विभाग के लोगो का कहना है कि इस गिद्ध को मुंकुदपुर चिड़ियाघर भेजा गया है। विशेषज्ञों की निगरानी में घायल गिद्ध का चेकअप करके देखभाल की जा रही है।

Exit mobile version