Rare Sensory Hearing Loss : कान हमारे शरीर का नाजुक हिस्सा है। यदि कान के भीतर किसी भी नर्व को हल्की सी भी चोट लगी तो आप सुनने की क्षमता हमेशा के लिए खो सकते हैं। हालांकि कान से सुनाई देना बंद होने के कई कारण हो सकते हैं। हाल ही में प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है। उनके मैनेजर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अलका याग्निक रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस की शिकार हो गई हैं। आईये जानते हैं कि यह कैसी बीमारी है और इसके लक्षण क्या है…
क्या है रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस ? (Rare Sensory Hearing Loss)
मेडिकल हेल्थ में रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें अचानक एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है। इस अवस्था को सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (SNHL) कहते हैं। इसमें कान का अंदरूनी हिस्सा प्रभावित होता है। SNHL से प्रभावित कान के इनर ईयर में कोक्लीअ (cochlea) और ऑडिटरी नर्व को नुकसान पहुंचता है। इस कंडीशन में उस कान से सुनाई देना बंद हो जाता है।
10 लाख से ज्यादा लोग हैं SNHL से पीड़ित
रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस (Rare Sensory Hearing Loss) की अवस्था में पहले एक से तीन दिनों तक एक कान से सुनने की क्षमता खत्म हो जाती है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाता है तो यह कंडीशन लंबे समय तक रहती है। या फिर व्यक्ति हमेशा के लिए उस कान से सुनने की क्षमता खो देता है। वर्तमान में भारत में हर साल लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस से पीड़ित हैं। इसमें बुजुर्गों का आंकड़ा अधिक है।
रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस के कारण (Rare Sensory Hearing Loss)
फ्लाइट अटेंड करना
कान की सुनने क्षमता खत्म करने वाली बीमारी रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस ज्यादा तर कान में तीव्र गति से वायु के प्रवेश करने पर होती है। धीमी गति से सुनाई देने वाली ये आवाज सीधे कान के इनर पार्ट को चोटिल कर देती है। आजकल फ्लाइट अटेंड करने के बाद रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस की कंडीशन से लोग पीड़ित हो रहें हैं। इसे बारोट्रॉमा की अवस्था कहते हैं।
कान में वायरल इन्फेक्शन
इसके अलावा कान के अंदरूनी हिस्से में बैक्टीरियल इन्फेक्शन या वायरल इन्फेक्शन होने की वजह से भी रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस (Rare Sensory Hearing Loss) की समस्या हो सकती है।
Also Read : International Yoga Day : रोज करें ये 5 योग, मोटापे से मिलेगी छुट्टी
कान से गंदा पानी निकलना
अकारण अगर कान से पानी आने लगे तो भी यह रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस (Rare Sensory Hearing Loss) का लक्षण हो सकता है। लगातार कान में गन्दा पानी भरा रहने से कान के भीतर इन्फेक्शन फैल जाता है।
लगातार हेडफोन प्रयोग करना
अगर आप लगातार हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो भी रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस के शिकार हो सकते हैं। इयरफोन या हेडफोन कानों में ध्वनि तरंगों को सीधे प्रवेश कराते हैं, जो सामान्य ध्वनि की गति से अधिक वेग में होते हैं।
रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस से बचाव (Rare Sensory Hearing Loss)
अगर आपके कान में ऊपर बताएं गए कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत ENT के चिकित्सक से परामर्श लें। ओटोस्कोपी और हियरिंग टेस्ट कराने के बाद यह पता चल जाएगा कि आप रेयर सेंसरी हियरिंग लॉस से पीड़ित हैं या नहीं। इसके साथ ही कुछ सावधानी बरत कर आप इस बीमारी से बच सकते हैं।
हियरिंग डिवाइज का प्रयोग कम से कम करें। 60% से कम वॉल्यूम और रोजाना 60 मिनट तक के लिए ही हेडफोन या इयरफोन का प्रयोग करें।
पार्टियों में ज्यादा वॉल्यूम में बजने वाले स्पीकर से दूरी बनाएं। यह कानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
फ्लाइट अटेंड के समय कानों में ईयर सेफ्टी डिवाइज लगाना चाहिए। इससे आप के कान हाई डेसीबल साउंड के संपर्क में सीधे नहीं आएंगे।
स्विमिंग करते समय ध्यान रखें कि कान में गंदा पानी न जाने पाएं।
Also Read : Roasted Chana benefits : दिन भर खाने की है आदत तो खाएं भुने चने, मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी