उमरिया। एमपी के उमरिया जिले में दुलर्भ कुत्तों का एक झुंड देखा गया है। जानकारी के तहत बांधवगढ़ टाइगर रिर्जव के पतौर परिक्षेत्र की पनपथा बीट में सोनकुत्तों का एक झुंड पानी पीता हुआ देखा गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को फील्ड स्टाफ गश्त कर रहा था। इस दौरान तकरीबन 12 सोनकुत्ते गश्ती दल की नजर में आ गए। गश्ती दल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिए है। जानकारी के तहत बांधव टाइगर रिर्जव के पतौर, मानपुर, धमोखर रेंज में सोन कुत्ते झुंड में कभी कभार नजर आते है। जिससे माना जा रहा है कि उमरिया क्षेत्र में सोन कुत्तों की मौजूदगी है।
अत्यंत दुर्लभ जीव है सोन कुत्ते
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां वहां झुंड समेत विचरण करते रहते हैं। किसी भी परिस्थितियों में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। टाइगर रिर्जव के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि सोन कुत्ते सामान्य कुत्तों की तरह नही भौकते है बल्कि ये सीटी बजाने जैसी आवाज निकालते है। ये झुंड मे रहते और इनका अपना सिस्टम होता है। ये झुंड में ही जंगली जानवारों का शिकार करते है। ऐसे दुलर्भ जीवों के संरक्षण को लेकर अब चर्चा की जा रही है।