Site icon SHABD SANCHI

Firing In Delhi’s Jahangirpuri : दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग , एक की मौत, 2 घायल।

Firing In Delhi’s Jahangirpuri : राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। मरने वाले व्यक्ति को चार गोलियां लगी हैं। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई। Firing In Delhi’s Jahangirpuri

आपको बता दें कि पूरी घटना जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक की बताई जा रही है। जांच में पता चला कि दीपक और उसका भाई कुछ अन्य दोस्तों के साथ 900 गली के पार्क के पास खड़े थे। इसी दौरान नरेंद्र और सूरज वहां आए और दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। घटना के बाद दीपक को उसके भाई ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। दो गुटों में विवाद के बाद करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना में दीपक को 4 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। दीपक का दोस्त नरेंद्र और एक अन्य घायल हैं। पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास बम धमके से दहली दिल्ली। Firing In Delhi’s Jahangirpuri

आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:40 बजे रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाका हुआ। उन्हें सुबह 7:47 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। सूचना मिलते ही एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त मिली और दुर्गंध आ रही थी।

Exit mobile version