Gwalior News: दूर के रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता के परिजनों ने शादी तय करने के लिए युवक को बुलाया तो वह वादे से मुकर गया और फरार हो गया।
Gwalior News: ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के ललितपुर कॉलोनी में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का दूर का रिश्तेदार ही निकला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
पारिवारिक आयोजन में हुई थी मुलाकात
पुलिस के अनुसार पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी युवक युगांत शाक्य उसका दूर का रिश्तेदार है। दोनों की पहली मुलाकात एक पारिवारिक समारोह में हुई थी, जहाँ बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई। इसके बाद अंकित ने किशोरी को फोन पर लगातार संपर्क में रहने लगा।
होटल में बुलाकर दिया धोखा
आरोपी ने पहले किशोरी को ग्वालियर के एक होटल में मिलने बुलाया। वहाँ कमरे में ले जाकर प्यार का इजहार किया और जल्द शादी करने का वादा किया। किशोरी के सहमत होने पर उसने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। जब किशोरी ने मना किया तो बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन बाद अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर अंकित ने फिर उसी होटल में किशोरी को बुलाया और एक बार फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
परिजनों को पता चला तो मुकर गया आरोपी
जब किशोरी के परिजनों को पूरे मामले का पता चला तो उन्होंने अंकित को बुलाकर बालिग होने के बाद शादी करने की बात कही। इस पर आरोपी साफ मुकर गया और शादी से इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परेशान होकर किशोरी ने परिजनों के साथ माधौगंज थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि नाबालिग किशोरी की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युगांत शाक्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जाँच की जा रही है।
