Ranveer Singh Will Be Next Don In Don 3 : रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर ला रहे हैं Don 3

Ranveer Singh Will Be Next Don In Don 3

Ranveer Singh Will Be Next Don In Don 3: बॉलीवुड में डॉन का नाम सुनकर ही आंखों के आगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की छवि आ जाती है। और अब इस मूवी के साथ एक नया चेहरा जुड़ने वाला है। जी हां इस बार Don 3 में दिखाई देने वाले हैं रणवीर सिंह। बता दें Don 3 को लेकर मेकर फरहान अख्तर ने नया खुलासा कर दिया है अरसे से अटकी इस फिल्म पर आखिरकार फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया है कि जल्द ही इस मूवी को सामने लाया जाएगा और यह हिंदी सिनेमा के एक्शन थ्रिलर का महाअध्याय होगा।

Ranveer Singh Will Be Next Don In Don 3
Ranveer Singh Will Be Next Don In Don 3

बता दे, Don 3 को लेकर फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है और उन्होंने बताया है कि इस मूवी की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और उसके बाद इस मूवी को बड़े पर्दे पर लाया जाएगा। हालांकि मूवी की स्क्रिप्ट और अन्य काम पूरे हो चुके हैं। इससे पहले Don फ्रेंचाइजी के दो भागों में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाया था और अब नेक्स्ट जेनरेशन अभिनेता रणवीर सिंह डॉन का रोल करने वाले हैं।

क्यों फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के नाम पर लगाई मोहर?

रणवीर सिंह को डॉन का किरदार निभाने के लिए चुनना अपने आप में एक महत्वपूर्ण फैसला है। फरहान अख्तर ने यह भी बताया कि इस रोल के लिए उन्हें एक नेक्स्ट जेनरेशन अभिनेता की तलाश थी और आखिरकार रणवीर सिंह की एनर्जी, एक्टिंग स्किल, चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें इस आईकॉनिक भूमिका के लिए चुनने पर मजबूर किया। हालांकि Don 3 को लेकर पहले भी कई चुनौतियां सामने आ चुकी हैं। कई बार यह मूवी बनते बनते पोस्टपोन हो चुकी है। ऐसा ही एक और प्रोजेक्ट है फरहान अख्तर का ‘जी ले जरा’ जिस पर अभी तक कोई ठोस अपडेट जारी नहीं हुआ है।

और पढ़ें: क्या धुरंधर के तीन-तीन खूंखार विलेन के आगे ढेर हो जाएंगे रणबीर सिंह

दर्शक कर रहे ‘ज़ी ले ज़रा’ की मांग

जी हां, ‘जी ले जरा’ मूवी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का फीमेल वर्जन कहा जा रहा है जिसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी अदाकारा शामिल होने वाली थी। परंतु कोऑर्डिनेशन और शेड्यूलिंग की समस्या की वजह से इस मूवी को फिलहाल ठंडे बस्ती में डाल दिया गया है। हालांकि यह मूवी पूरी तरह से रद्द नहीं हुई है परंतु अभी तक मूवी को लेकर कोई प्रोग्रेस भी नहीं दिखाई दे रही है।

कुल मिलाकर दर्शकों को अब इंतजार है तो फरहान अख्तर की Don 3 का। हालांकि दर्शक बेसब्री से ‘जी मे जरा’ का भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि दर्शक एक साथ प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को देखना चाहते हैं। बता दे फिलहाल कैटरीना कैफ अपने मदरहुड में बिजी है और प्रियंका चोपड़ा वाराणसी की शूटिंग में और आलिया भट्ट भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर जुटी हुई है। ऐसे में इन तीनों अदाकारा की डेट्स मिलने के बाद ही इस प्रोजेक्ट को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *