NEW DELHI: हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के सवालों पर छिड़ा विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त अनुभव सिंह बस्सी (ANUBHAV SINGH BASSI) भी फंसते नजर आ रहे हैं। लखनऊ में आयोजित होने वाला स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का एक शो रद्द कर दिया गया है। कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (ANUBHAV SINGH BASSI) के दो कॉमेडी शो रद्द कर दिए गए हैं क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- नहीं कम हो रही RANVEER ALLAHABADIA की मुश्किलें, लगातार तेज हो रही कार्रवाई
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने लिखा पत्र
यह फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लिखे पत्र के बाद लिया गया है। जिसमें उनसे शो रद्द करने का अनुरोध किया गया था। यादव ने बस्सी के पिछले कार्यक्रमों की सामग्री पर चिंता व्यक्त की थी और आरोप लगाया था कि उन कार्यक्रमों में महिलाओं के प्रति अनुचित भाषा और टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को राजधानी के विभूति खंड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर 3.30 बजे और शाम 7 बजे होने वाले दो शो को संभावित कानून-व्यवस्था की चिंताओं के कारण मंजूरी नहीं दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त (विभूति खंड) राधारमण सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चिंताओं के कारण शो के लिए एनओसी नहीं दी गई है।’
ANUBHAV SINGH BASSI पर लगा है आरोप
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने 14 फरवरी को पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध बस्सी (ANUBHAV SINGH BASSI) के पिछले शो का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था। उन कार्यक्रमों में विशेष रूप से महिलाओं के प्रति ‘अशोभनीय शब्द’ और ‘अशोभनीय टिप्पणियां’ का इस्तेमाल किया गया था। यादव ने पत्र में आग्रह किया कि बस्सी के कार्यक्रम में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने अनुरोध किया कि शो रद्द कर दिया जाए और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं की समीक्षा की जाए। यादव ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सहायक अभियंता से भी बात किया और कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का दोबारा जांच करने को कहा है।
एक कॉमेडी शो से शुरू हुआ बवंडर
दरअसल ये पूरा मामला यूट्यूब पर एक कॉमेडी शो से शुरू हुआ। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ नाम से एक शो बनाया। इस शो में गालियों और डबल मीनिंग जोक्स की भरमार थी। ये शो काफी पॉपुलर हुआ था और इसमें कई बॉलीवुड सितारे भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे। लेकिन हाल ही में शो में जज बनकर आए यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से माता-पिता के बीच शारीरिक संबंध को लेकर तीन अनुचित सवाल पूछे थे।