Ranveer Allahbadia News Hindi: कहते हैं इंसान को हमेशा सोच समझ कर बोलना चाहिए और अगर वह इंसान कोई सेलिब्रिटी है तब तो उसे बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए। लेकिन लगता है रणवीर अलाहाबादिया इस बात को समझ नहीं पाए और एक बहुत बड़े पचड़े में फंस गए हैं।
![Ranveer Allahbadia News Hindi](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/Ranveer-Allahbadia-News-Hindi-1024x576.jpg)
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर ने एक ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसने सभी को चौका देने के साथ-साथ समाज के नैतिक ढांचे पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया। रणवीर का सवाल था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर अंतरंग होते देखना चाहेंगे, या एक बार उनके साथ शामिल होना पसंद करेंगे?”
लोगों ने की जमकर आलोचना
इस क्लिप के वायरल होते ही लोग रणवीर की बहुत आलोचना कर रहे थे और सोशल मीडिया में उनके खिलाफ कैंपेन भी चलने लगे।
मुख्यमंत्री ने जताई नाराज़गी
ये मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा तब बन गया ,जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर अपना कड़ा बयान दिया। फडणवीस जी ने साफ-साफ कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हक तो सभी को है, पर जब ये किसी की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों की हद पार कर जाए, तो वह गलत हो जाता है।” उनके इस बयान ने पूरे महाराष्ट्र में चर्चा का नया दौर शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर बताया कि समाज के नैतिक मानदंडों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है और ऐसे मामलों में तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी इस सख्त टिप्पणी ने यह साफ कर दिया कि चाहे सोशल मीडिया हो या टेलीविजन, सार्वजनिक मंच पर बोले जाने वाले हर शब्द की जिम्मेदारी बड़ी होती है।
कानूनी शिकंजे में रणवीर और समय रैना
फडणवीस के बयान के बाद तो रणवीर पर धड़ाधड़ एफआईआर होने लगीं रणवीर के साथ ही, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ भी इस विवाद में फंसते देखा जा रहा है।पहले से ही शो के कंटेंट को लेकर काफ़ी सवाल उठते रहे थे, लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर हो गया है । कई संगठनों द्वारा कानूनी कार्रवाई की भी अफवाहें सुनाई देने लगी हैं।
अब यह सवाल उठता है कि मनोरंजन की दुनिया में हमें किस हद तक जाकर किस चीज़ को हाइलाइट करना चाहिए, जहाँ हमारे समाज के बुनियादी नैतिक आदर्शों का ध्यान रखा जाए या न रखा जाए?
कॉमेडी के नाम पर कितनी अश्लीलता
इस पूरे मामले से एक बात स्पष्ट हो जाती है – लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी भी आती है। चाहे वह यूट्यूब की दुनिया हो या बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया, हर व्यक्ति को अपनी बात कहने से पहले सोच समझकर कदम उठाना चाहिए। महाराष्ट्र सीएम फडणवीस की सख्त टिप्पणी के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक माफ़ी भरा संदेश जारी किया है जिसमें उन्हें इस घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगी है। लेकिन यह घटना देखकर हमें याद रखना चाहिए कि सामाजिक नैतिकता हम सबकी जिम्मेदारी है।