पंजाब और कर्नाटक के बीच मैच में शुभमन गिल और दिल्ली-सौराष्ट्र के बीच मैच (RANJI TROPHY) में ऋषभ पंत भी फ्लॉप साबित हुए
NEW DELHI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इस वक्त फॉर्म की तलाश में हैं। इसके लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) में मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया था। हालांकि, लगभग 10 साल बाद रणजी में वापसी पर भी वह असफल रहे। लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में पहली पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उमर नजीर ने डोगरा के हाथों कैच कराया। रोहित 19 गेंदें खेल सके।
सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी खामोश रहा। वहीं पंजाब और कर्नाटक के बीच मैच में शुभमन गिल और दिल्ली-सौराष्ट्र के बीच मैच (RANJI TROPHY) में ऋषभ पंत भी फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए फिट होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही इन खिलाड़ियों ने खुद को अपनी-अपनी टीमों के लिए उपलब्ध कराया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का बल्ला खामोश रहा और वह छह पारियों में सिर्फ 93 रन ही बना सके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके। ऐसे में रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया। नवंबर 2015 के बाद वह पहली बार रणजी मैच खेलने उतरे, लेकिन यहां भी फ्लॉप रहे। अब दूसरी पारी में उनसे रनों की उम्मीद रहेगी।
रोहित के अलावा साथी ओपनर यशस्वी जयसवाल भी टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए। यशस्वी आठ गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकिब नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं, रहाणे 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें उमर नजीर ने क्लीन बोल्ड किया। श्रेयस अय्यर सात गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युद्धवीर सिंह ने उमर के हाथों कैच कराया. वहीं, शिवम दुबे खाता नहीं खोल सके। रोहित, यशस्वी और श्रेयस के फ्लॉप होने से टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं। ये तीनों चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।