Site icon SHABD SANCHI

Rani Mukherjee Upcoming Movies: 2026 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है रानी मुखर्जी

Rani Mukherjee Upcoming Movies

Rani Mukherjee Upcoming Movies

Rani Mukherjee Upcoming Movies: हिंदी सिनेमा की दुनिया में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी होती है जिनकी अदाकारी दमदार तो होती ही है परंतु वे अपने अनूठे अभिनय से दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी जगह भी बनाये रखती हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री है रानी मुखर्जी। मुखर्जी परिवार की बेटी और काजोल की चचेरी बहन रानी मुखर्जी न केवल एक अदाकारा है बल्कि वह एक ऐसी कलाकार है जिन्होंने महिला किरदारों को बड़े पर्दे पर नई पहचान दिलाई है। बात हो संवेदनशील किरदारों की या फिर एक्शन ड्रामा की रानी मुखर्जी ने हर कैरेक्टर को अलग ऊंचाई दी है।

Rani Mukherjee Upcoming Movies

मर्दानी 3 के साथ कम बैक करेंगी रानी मुखर्जी

जी हां, रानी मुखर्जी को हम उनके ब्लैक, हम तुम, वीर-ज़ारा, मर्दानी, हिचकी, साथिया, कुछ कुछ होता है, युवा, नो वन किल्ड जैसीका और नेशनल आवर्ड विनर mrs चटर्जी इन नॉर्वे जैसी फिल्मों के दमदार किरदार की वजह से जानते हैं और जल्द ही रानी मुखर्जी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना दम खम दिखने वाली है। जी हां रानी मुखर्जी मर्दानी 3 को लेकर चर्चा में है और जल्द ही यह मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें मर्दानी , मर्दानी 2 के बाद मर्दानी 3 इस फ्रेंचाइजी का एक अलग अध्याय होने वाला है। इसमें भी महिला शक्ति का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी ‘शिवानी शिवाजी राव’ का किरदार निभाने वाली है। हालांकि यह फिल्म अन्य दो फिल्मों से काफी बड़े लेवल पर बनाई जाएगी। इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को फिर सिनेमा घर में रिलीज होगी।

और पढ़ें: रांझणा के बाद धनुष की एक और रोमांटिक रिलीज़ जल्द ही

रानी बेटी आधिरा और करियर दोनों को लेकर हैं सजग

मर्दानी 3 के अलावा रानी मुखर्जी को शोनाली बोस के निर्देशन में बनने वाली एक पारिवारिक ड्रामा में भी देखा जाएगा। हालांकि अभी तक इस फिल्म की मेकिंग पर पुष्टि नहीं हुई है परंतु कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी का रोल काफी दमदार होने वाला है। यह फिल्म पूरी तरह से भावनाओं और रिश्तों पर केंद्रित होगी। यदि यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो दर्शकों को रानी मुखर्जी का बिल्कुल अलग रूप देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है की रानी मुखर्जी एक तरफ जहां बेटी आधिरा चोपड़ा का लालन-पालन कर रही है वहीं अपने करियर के पड़ाव पर भी बेहद सशक्त और सार्थक फिल्मों का हिस्सा बन रही है। उनकी आगामी फिल्में मनोरंजन का वादा तो करती ही है बल्कि समाज के मुद्दों पर भी सोचने को मजबूर करती हैं।

Exit mobile version