रीवा। तरह-तरह के बढ़ते नशीले प्रदार्थो का करोबार चरम पर है। ऐसे नशाकारोबार में अब महिलाए भी पाई जा रही है। यह हम नही बल्कि रीवा शहर की नशा मंडी के नाम से मशहूर कबाड़ी मोहल्ला में संचालित कारोबार बताता है। रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत नशे पर प्रहार अभियान चला रहे है और उसी के तहत पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार की सुबह होते ही शहर के सभी थानों का पुलिस बल कबाड़ी मोहल्ला में रेड कर दिया। इतना ही नही स्वयं आईजी गौरव राजपूत कबाड़ी मोहल्ला पहुचे और उन्होने तंग गलियों का बिजिट करके नशा पर प्रहार अभियान के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है। आईजी के इस बिजिट एवं पुलिस की रेड के दौरान एडिशनल एसपी आरती सिंह, शहर के दोनों सीएसपी रितू उपाध्याय एवं राजीव पाठक के साथ ही थानों के पुलिस अधिकारी शामिल रहें।
संदेहियों से पूछताछ
कबाड़ी मोहल्ले में नशा करोबार को लेकर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ऐसे लोगो से पूछताछ कर रही है। जिससे पुलिस नशा तस्करों तक पहुच सकें और अवैध रूप से तरह-तरह का नशा कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। जिस तरह से पुलिस की यह औचक कार्रवाई हुई है। उससे माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़े स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चला सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां नशा कारोबार को लेकर लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस बिजिट करके यह मैसेज भी दी है कि अवैध नशा कारोबार नही चलेगा।
गोपनीय तौर पर जानकारी लेगी पुलिस
आईजी गौरव राजपूत ने अधिकारियों को निर्देेशित किए है कि सबंधित पुलिस यह सिविल ड्रेस पर भ्रमण करके गोपनीय जानकारी तैयार करेगी। किसी भी कीमत में अवैध नशा कारोबार को संचालित नही करने दिया जाएगा। कोई भी अवैध रूप से नशाकारोबार करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस अब एक्शन लेगी।
गांजा के साथ चिलम
ज्ञात हो कि रीवा शहर के बीहर नदी की तट पर बसा गंगापुर, जिसे कबाड़ी मुहल्ले के नाम से जाना जाता है। यहां के गांजा कारोबारी केवल गांजा ही नही उसके साथ चिलम भी बेचते है। इस मुहल्ले में अवैध कारोबार को लेकर पहले भी पुलिस रेड कर चुकी है, लेकिन यहां के बेखौफ नशा तस्कर अपने कारोबार को पुनः संचालित करना शुरू कर देते है। बहरहाल पुलिस की इस सक्रियता से पूरे क्षेत्र में न सिर्फ खलबली रही बल्कि नशा तस्कर और नशेडी भी नदारत रहें, जबकि आम दिनों में इस नशा मंडी के नशेड़ी तरह-तरह का नशा करने के साथ जाम छलकते एंव गांजा की काश खीचते नजर आ जाते है।