Jharkhand Politics, Champai Soren meet Mallikarjun Kharge, Jharkhand News in Hindi: बिहार में हुए राजनितिक फेरबदल के बाद अब ऐसे असार लगाए जा रहें है कि झारखण्ड की राजनीति में भी तख्तापलट हो सकती है. असल में झारखंड में चम्पई सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद गठबंधन दाल कांग्रेस के कुछ विधायक सरकार से नाराज़ हो गए हैं. सभी नाराज़ विधायक दिल्ली मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं. मामले में झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन की भी प्रतिक्रया आई है.
मुख्यमंत्री सोरेन क्या बोले?
विधायकों के नाराज़ होने और मल्लिकारजूब से मुलाक़ात किए जाने से जुड़े सवाल जब मुख्यमंत्री सोरेन से पूछा गया तो कोल्हान टाइगर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और नाराज कॉंग्रेस्सिओं के दिल्ली पहुँचने से उनका कोई वास्ता नहीं है. यह कॉंग्रेस्सस का व्यक्तिगत और आंतरिक मसला है. आगे उन्होंने कहा “ इस विषय पर हमें कुछ नहीं कहना, जो भी होगा, वहीँ लोग कहेंगे।”
सीएम चम्पई पहुंचे दिल्ली!
जानकारी हो कि इसी बीच चम्पई सोरेन भी ढीली मल्लिकार्जुन से मिलने पहुंचे थे. रविवार 18 फरवरी को दोनों की मुलाक़ात भी हुई. मुलाक़ात से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग झारखण्ड में गठबंधन के नेता हैं, इस नाते बस मिलने आए हैं. पर राजनितिक विशेषज्ञों द्वारा इसके बहुत से मायने निकाले जा रहें हैं. बता दें कि इस मुलाक़ात के दौरान वहाँ झारखण्ड कांग्रेस के बहुत से नेता भी मौजूद थे.
झारखण्ड कांग्रेस प्रमुख की प्रतिक्रिया आई सामने
विधायकों के नाराज़ होने पर झारखण्ड के कांग्रेस प्रमुख ग़ुलाम अहमद मीर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उनका चम्पई सरकार से कोई नाराज़गी नहीं है. विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी से जुड़े कुछ मुद्दे हैं, जिसे पार्टी नेतृत्व से मिल कर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
अगर हम आपको कांग्रेस के विधायकों के नाराज़ होने का कारन समझाए तो रिपोर्ट के अनुसार, ये विधायक चम्पई सरकार में कुछ पुराने विधायकों के मंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज़ हैं. इनका कहना है कि मंत्री बने इन विधायकों ने अपने कार्यकाल में ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे इन्हे दुबारा से मंत्री बनाया जाए.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi