Site icon SHABD SANCHI

Dhoom 4: धूम 4 में लीड करेंगे रणबीर कपूर! अगले साल से शुरू होगा शूटिंग, जानिए फिल्म की स्टोरी

ranbir kapoor

ranbir kapoor

Dhoom 4: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर का क्रेज़ लोगों में छाया हुआ है। बोले तो ये समय उनका गोल्डन पीरियड है क्योंकि इन दिनों कई ब्लॉबस्टर्स उनके नाम हुईं है। और कई होने के लिए लाइन में लगी है। वैसे सभी देख रहे है की एनिमल के बाद रणवीर का करियर ग्राफ कैसे ऊपर ही जाता जा रहा है। अभी तो वो प्रोजेक्ट रामायण में साई पल्लवी के साथ बिज़ी हैं।

इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में अपनी वाइफ आलिया और विक्की कौशल के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा भी अब रणवीर के एक और अपकमिंग प्रोजेक्ट की खबर सामने आयी है। वो प्रोजेक्ट जिसका नाम ही लोगों को एक्साइटेड करने के लिए काफी है। यहाँ यश राज फिल्म की सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी धूम की बात हो रही है। जी हाँ क्योंकि खबर है की रणबीर कपूर धूम के चौथे पार्ट में नज़र आएंगे।

धूम 4 में दिखेंगे रणबीर कपूर :

वैसे पहले तो लग रहा थी की शाहरुख़ इस फिल्म में लीड करेंगे फिर बाद में सलमान और सूर्या का नाम भी इस फिल्म से जुड़ा पर अब इसके लीड रोल के लिए रणबीर कपूर का नाम कन्फर्म किया जा चूका है जिसकी शूटिंग अगले साल यानि की 2026 से शुरू की जाएगी। इण्डिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक धूम 4’ में रणबीर कपूर का अलग लुक होने वाला है. इसलिए उसकी शूटिंग शुरू करने से पहले वो अपनी दो फिल्में रैप अप करना चाहते हैं. ‘इसी लिए धूम 4’ का अगले साल से शूट शुरू होगा। फिलहाल प्रोडक्शन टीम फिल्म के लिए दो फीमेल लीड और एक विलेन लॉक करने की कोशिश कर रही है. फिल्म में विलन के रोल के लिए साउथ के किसी एक्टर्स को चुनने का सोचा जा रहा है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए काफी समय से रणबीर कपूर से बातचीत चल रही थी. और फिल्म का बेसिक आइडिया सुनने के बाद रणबीर भी exited थे, और अब वो फाइनली इस फ्रेंचाइज़ में खास कैरेक्टर निभाएँगे. रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा का मानना है कि ‘धूम’ की लेगेसी को आगे ले जाने के लिए रणबीर कपूर सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.

रणबीर संग होंगे साउथ एक्टर

वैसे इस अपडेट के बाद फैंस को थोड़ा सा कन्फूज़न होने लगा है क्योंकि अभी ये साफ़ नहीं है की रणबीर फिल्म में हीरो होंगे या विलेन। वैसे खबर है की फिल्म की कहानी दो दिशाओं में मुड़ सकती है यानि की यातो रणबीर पुलिस अफसर का रोल कर सकते हैं जो पिछली फिल्मो में अभिषेक बच्चन ने किया था या फिर इस फिल्म में दो विलेन होंगे. पहले रणबीर कपूर और दूसरा साउथ का कोई सुपरस्टार.

फिल्म की स्टोरी होगी कुछ अलग :

बता दें कि इस फिल्म का ‘धूम’ के पिछले किसी भी पार्ट से कोई कनेक्शन नहीं होगा. मेकर्स इस फिल्म के ज़रिए धूम यूनिवर्स को फिर से शुरू करने जा रहे हैं. यही वजह है कि पिछली फिल्मों से कोई भी एक्टर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी इस फिल्म में नज़र नहीं आएंगे……बाकी रणबीर के काम की बात करें तो इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी वो शूटिंग कर रहे हैं. इस साल वैसे तो उनकी कोई भी फिल्म नहीं आने वाली.

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट :

साल 2026 में वो अपनी दो फिल्मों से धमाल मचा सकते हैं. उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ जहां मार्च 20, 2026 को रिलीज होगी तो वहीं रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज किया जाएगा. फिर साल 2027 में रामायण का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. इसके अलावा वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट ‘एनिमल पार्क’ में भी नजर आएंगे. साथ ही रणबीर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट ब्रह्मास्त्र 2: देव’ में भी दिखेंगे।

अब ‘धूम 4’ की खबरे है ही जो उनके क्रेज़ को और भी बढ़ाएंगी । यानि की उनके प्रोजेक्ट्स के चलते रणबीर बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बनते दिख सकते हैं.. क्योंकि, साल 2028-29 तक रणबीर की बड़ी फिल्मे तो बुक हैं।

Exit mobile version