Site icon SHABD SANCHI

रामायण फिल्म के लिए शराब और नॉनवेज छोड़ेंगे Ranbir Kapoor!

Ramayan Ranbir Kapoor

Ramayan Ranbir Kapoor

फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम (Ranbir Kapoor As Ram) का रोल कर रहे हैं. लेकिन उनके बीफ वाले बयान से लोगों में खासी नाराजगी है.

Ranbir Kapoor In Ramayan: आदिपुरुष से निराश हुई पब्लिक अब नितेश तिवारी की रामायण (Nitesh Tiwari’s Ramayan Movie) से आस लगाए बैठे हैं. इस Indian Mythological Bollywood Movie में रणबीर कपूर, भगवान राम का (Ranbir Kapoor As Ram) का रोल कर रहे हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता का रोल (Sai Pallavi As Sita) का रोल कर रहीं हैं. मसला ये है कि इन दोनों एक्टर्स से पब्लिक खासी नाराज चल रही है. अब रणबीर कपूर अपनी इमेज सुधारने में लगे हैं.

Ranbir Kapoor नॉन वेज और शराब खाना-पीना बन कर देंगे

Koimoi में छपी खबर के अनुसार फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया है कि रामायण फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाने से पहले रणबीर कपूर नॉन वेज खाना और शराब पीना छोड़ देंगे।

जाहिर है रणबीर की इमेज तब काफी ख़राब हो गई थी जब ब्रह्मास्त्र फिल्म की रिलीज से पहले उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया था जिसमे वे कहते हैं ‘आई एम अ बिग बीफ गाए’ यानी मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है. रणबीर कपूर के इतना कहने के बाद बवाल मच गया था. लोगों को यह सुनकर अच्छा नहीं लगा कि रणबीर Beef खाते हैं. जब रणबीर ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रमोशन के दौरान उज्जैन महाकाल गए थे तब उन्हें इसी वजह से मंदिर के अंदर एंट्री नहीं मिली थी.

सोर्स ने बताया कि, सीता का किरदार निभा रहीं साई पल्लवी की इमेज साफ़ और विवाद मुक्त है. वहीं रणबीर की इमेज ऐसी नहीं है. वो पूरी तरह से बुरे इंसान नहीं हैं लेकिन व्यक्तिगत जीवन में श्री राम जैसे भी नहीं हैं.

फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर मांस और शराब से परहेज करेंगे। वो ऐसा सिर्फ अपनी पब्लिक इमेज के लिए नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर श्री राम की तरह पवित्र महसूस करने के लिए करना चाहते हैं.

साई पल्लवी से भी है नाराजगी

द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी एक कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देकर पब्लिक की नज़र में चढ़ गईं थीं. उन्होंने कहा था कि- अगर लोग कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को धार्मिक संघर्ष के रूप में देखते हैं तो हाल ही में गायों को ले जा रहे मुस्लिम ड्राइवर को पीटा गया था और उसे ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों घटनाओं में कोई अंतर कहां है?

एक्ट्रेस के इस बयान पर लोग भड़क गए थे. पब्लिक ने कहा था कि साई पल्लवी गौ तस्करी करने वाले अपराधियों की तुलना कश्मीरी पंडितों के साथ कर रही हैं. जब नितेश तिवारी की रामायण में साई पल्लवी को सीता का रोल दिया गया तो फैंस ने इसका विरोध किया था.

नितेश तिवारी की रामायण

बात करें नितेश तिवारी की रामायण पर तो इस फिल्म में KGF वाले रॉकी भाई यानी यश, रावण का रोल (Yash As Ravan) कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 300-400 करोड़ के ऊपर रहने वाला है. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 से शुरू हो सकती है. यश इस फिल्म से जुलाई में जुड़ेंगे और सिर्फ 15 दिन के लिए शूट करेंगे क्योंकि पहले पार्ट में रावण का ज्यादा रोल नहीं होगा, पहले पार्ट की कहानी सीता हरण के बाद खत्म हो जाएगी।

Ramayan बहुत बड़े लेवल पर बनने वाली फिल्म होगी। क्योंकि इस फिल्म में VFX का काम DNEG देखेगी। ये वही VFX कंपनी है जिसने Dune फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. इसी कंपनी ने ही Brahmastra और भेड़िया फिल्म का काम किया था.

Exit mobile version