Ranbir kapoor Sai Pallavi in Ramayan: दोस्तों हाल ही में खबर आई कि रणबीर कपूर और यश ने रामायण फिल्म का आखिरी शूट कंप्लीट कर लिया है। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने यह फैसला किया कि वह जनता के लिए फिल्म का पहला लुक (ramayan teaser release) जारी करेंगे। इस पहले लुक में फिल्म के कलाकार रणबीर कपूर, यश ,साई पल्लवी ,रवि गुप्ता ,सनी देओल और बाकी के कलाकारों (ranbir kapoor, sai pallavi, yash) का भी परिचय दिया जाएगा। टीजर की लंबाई लगभग 3 मिनट बताई जा रही है और यह 3 जुलाई को रिलीज होगा।
इसके साथ ही जो बात सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन चुकी है वह यह है कि फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी,जहां फिल्म के वीएफएक्स का काम किया जाएगा। यह सबसे बड़ी खबर इसलिए बन गई है क्योंकि इसमें वही टीम काम करेगी जिसने जेम्स कैमरून की अवतार (james camaroon avtar vfx for ramayan) फिल्म के लिए वीएफएक्स का काम किया था। इस वजह से इस फिल्म का बजट छलांग मारते हुए इस फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म बना देगा।
बात यहीं पर खत्म नहीं हो रही है, कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस फिल्म का बजट इतना ज्यादा होगा कि शायद यह हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देगा।इस फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने तो यहां तक कहा है कि वह फिल्म को हॉलीवुड स्तर का ही बना रहे हैं और फिल्म का एक वर्जन हॉलीवुड (ramayan hollywood version) के लिए स्पेशली तैयार किया जा रहा है।
और पढ़ें: खलनायक के रोल में जल्द ही दिखेंगे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान
ग्लोबल लेवल पर बनेगी भारत की सबसे बड़ी फ़िल्म (ramayan movie global release)
रामायण फिल्म को लेकर चर्चा का बाज़ार कितना गर्म है ,इसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म रिलीज होने में अभी लगभग डेढ़ साल का समय बाकी है लेकिन उसके बावजूद फिल्म की छोटी छोटी डिटेल पर चर्चा हो रही है।
रामायण फिल्म से देश के सबसे बड़े सुपरस्टार रणबीर कपूर और यश एक साथ आ रहे हैं। इस वजह से एक बात तो तय मानी जा रही कि यह फिल्म भारत में सफलता के नए रिकॉर्ड बनाएगी। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने ग्लोबल ऑडियंस को इस फिल्म की तरफ खींचने के पूरे इंतजाम कर रखे हैं। इस फिल्म को विश्व की लगभग सभी मुख्य भाषाओं में डब किया जाएगा। इसमें चाइनीज ,कोरियन ,जापानी, जर्मन , एशियन और रशियन भाषाएं शामिल हैं। इस फिल्म को रिलीज भी ग्लोबली एक साथ ही किया जाएगा।हिंदी फिल्मों में यह बहुत कम देखने को मिलता है।
Kgf के यश निभाएंगे रावण का किरदार
बताया जा रहा है कि यश को रावण के रूप में देखने के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं वहीं रणबीर कपूर और सई पल्लवी (ranbir kapoor sai pallavi as ram-sita) से भी उनके फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। हालांकि कुछ फैंस आदिपुरुष के सदमे से अभी उबरे नहीं है लेकिन नीतीश कुमार( nitish kumar directing ramayan) एक बेहतरीन निर्देशक रहे हैं। उन्होंने दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी है, इसलिए रणबीर कपूर और यश के फैंस आश्वस्त हैं कि मूवी अच्छी ही बनेगी। अब जब बात यहां तक आ गई है की वीएफएक्स के लिए अवतार की टीम आ रही है तो फिर तो फैंस की खुशी देखते ही बनती है। अब फ़िल्म कैसी है और इसकी दुनिया कैसी है ये तो फिल्म का टीजर देख कर ही समझ आएगा।