Site icon SHABD SANCHI

Ranbir Kapoor ने ‘Animal’ के सीक्वल के बारे में किया खुलासा, एक्टर ने कहा ‘शूटिंग नहीं हुई शुरू.. आएगा तीसरा पार्ट…’

Ranbir Kapoor spoke about the sequel of 'Animal'

Ranbir Kapoor spoke about the sequel of 'Animal'

Ranbir Kapoor spoke about the sequel of ‘Animal’: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही शानदार प्रदर्शन किया. इस फिल्म में लोगों को रणबीर और रश्मिका की एक्टिंग काफी पसंद आई और फिल्म के गानों और एक्शन ने धमाल मचा दिया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं फैंस इस फिल्म (Animal) के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी खुलासा किया है.

रणबीर कपूर ने किया खुलासा:

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) रविवार को दुबई के जेद्दा में रीड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘एनिमल’ (Animal) के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने एनिमल पार्क और एनिमल 3 पर चर्चा की. इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि, इसकी शूटिंग साल 2027 में शुरू होगी. इसकी शूटिंग में अभी थोड़ा समय है. एक्टर (Ranbir Kapoor) ने यह भी बताया कि फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें आइडिया दिया है और बताया है कि वो फिल्म को कैसे बनाना चाहते हैं. इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि, फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाने वाले हैं. आपको बता दें, ‘एनिमल’ (Animal) के दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है.

‘एनिमल’ के पहले पार्ट ने मचाया धमाल:

फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. फिल्म (Animal) की कहानी एक बेटे और पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अपने पिता के साथ अजीब रिश्ता होता है, बाद में बेटा अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. हालांकि फिल्म अपने विवादित कंटेंट और डायलॉग्स को लेकर काफी चर्चा में रही. फिलहाल फैंस 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसकी कहानी का नया मिजाज देखने के लिए उत्साहित हैं.

Exit mobile version