Ranbir Kapoor Ramayana: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ (Animal) का डंका बॉक्सऑफिस पर अभी तक बज रहा है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Animal Worldwide Collection) सिर्फ 12 दिनों में लगभग 750 करोड़ तक पहुंच गया है. ऐसे में एनिमल के सक्सेस के बाद रणबीर कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट (Ranbir Kapoor Upcoming Film) में बिजी हो गए हैं. जिसमें से आज हम उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ranbir Kapoor Ramayana) के बारे में बात करेंगे। जिसका निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे।
इसकी शूटिंग (Ranbir Kapoor Ramayana Shooting) 2024 के फरवरी या मार्च में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म को ऑस्कर विनिंग वीएफएक्स कंपनी DNEG तैयार करने वाली है, जिससे मालूम पड़ता है कि इसमें जबरदस्त VFX और एडवांस लेवल के CGI का इस्तेमाल किया जाएगा। जो आपको हॉलीवुड फिल्मों जैसी फील देगी। फिल्म की शूटिंग से पहले कई टेस्ट सीन भी शूट किए जाएंगे। शूट से पहले थ्री डी स्कैन्स और लुक टेस्ट भी होंगे।
यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/lal-salaam-teaser-release/
रामायण स्टार कास्ट
Ramayana Part-1 Full Star Cast: रामायण पार्ट-1 में राम और सीता का किरदार रणबीर कपूर और साई पल्लवी निभा रहें हैं तो वहीं, रावण का किरदार यश निभा रहें हैं. हालांकि, इनदिनों यश (Yash Upcoming Film) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) पर काम कर रहें है. जब टॉक्सिक फिल्म के सभी बड़े सीन्स शूट हो जाएंगे, तभी वह रामायण पार्ट 1 पर काम करना शुरू करेंगे।
फिल्म के लिए रणबीर कपूर DNEG ऑफिस जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग से पहले LA की वीएफएक्स कंपनी DNEG जाएंगे। जहां सीन्स को प्रीविज्युलाइज़ किया जाएगा. वहीं, रणबीर कपूर को फिल्म से पहले कुछ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह राम के किरदार में और निखर कर आएं.