Ranbir Kapoor ने दी फैंस को खुशखबरी, अब बनेगी ‘एनिमल’ ट्रायलॉजी!

Ranbir Kapoor Movie Animal: हाल ही में रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धमाकेदार प्रदर्शन किया था, संदीप रेडी वांगा के धमाकेदार निर्देशन ने फ़िल्म को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। एनिमल फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे लहरा दिए थे। ऐसी धमाकेदार सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से इसके सीक्वल एनिमल पार्क का इंतज़ार कर रहे हैं।

Animal Teaser Review
Ranbir Kapoor Movie Animal

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बातों बातों में दर्शकों को बड़ी खुशखबरी दी है। रणबीर ने कहा कि ‘एनिमल’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक लंबी कहानी का पहला अध्याय है। उन्होंने इशारों में खुलासा किया कि यह फिल्म एक ट्रायलॉजी होगी और इसके एक नहीं दो और पार्ट्स आने वाले हैं।

एनिमल के मुख्य अभिनेता रणबीर ने कहा

“जब हमने ‘एनिमल’ की कहानी पर काम करना शुरू किया था, तब हमारे पास इसे एक ही फिल्म में खत्म करने का कोई प्लान नहीं था। कहानी में इतने किरदार और इतने इमोशन्स हैं कि इसे पूरी तरह से एक्सप्लोर करने के लिए हमें एक से ज्यादा फिल्मों की जरूरत है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शकों को हमारी एनिमल पार्क वाली योजना पसंद आई” इससे साफ है कि एनिमल की तरह एनिमल पार्क में एनिमल 3 की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

क्या होगी अगले पार्ट्स की कहानी?

‘एनिमल’ के पहले पार्ट में एक पिता-पुत्र के रिश्ते और एक्शन से भरपूर ड्रामा को दिखाया गया। अब सवाल उठता है कि इसके अगले दो पार्ट्स में क्या नया देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले पार्ट्स में रणबीर का किरदार और ज्यादा डार्क और ग्रे शेड्स में दिख सकता है।

फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी कहा, “हमारी योजना शुरू से ही एक से ज्यादा फिल्मों की थी। पहले पार्ट की सफलता ने हमें बहुत अधिक आत्मविश्वास दिया है और अब आने वाले पार्ट में कहानी एक अलग दिशा में जाएगी,आने वाली फिल्मों में भी फैंस को हर बार की तरह काफी सारे सरप्राइज मिलेंगे।”

फैंस की हो गई बल्ले बल्ले

‘एनिमल’ के फैंस के लिए यह खबर किसी नए साल के तोहफे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस रणबीर कपूर और मेकर्स की इस घोषणा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रायलॉजी के अगले दोनों पार्ट्स अगले 3 से 4 सालों में रिलीज कर दिए जाएंगे जिससे दर्शकों को बहुत इंतज़ार न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *