Ranbir Kapoor Upcoming Movies: रणबीर कपूर की अपकमिंग फ़िल्में

Ranbir Kapoor Ki Upcoming Films: रणबीर कपूर की अपकमिंग मेगा बजट एपिक फिल्म रामायणम (Ranbir Kapoor Ramayana) का इंट्रोडक्ट्री वीडियो देखने के बाद आप भी Diwali 2026 का इंतजार कर रहे होंगे। ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में आपको Adipurush वाले VFX जैसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा क्योंकी फिल्म के प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा (Namit Malhotra) हैं जिनकी VFX कंपनी DENG का हॉलीवुड में रोला है.
वैसे जबतक आप Ranbir Kapoor की Ramayan का इंतजार करेंगे उससे पहले एक्टर अपनी एक जबरदस्त फिल्म रिलीज कर चुके होंगे। रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है.

रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्में

Upcoming Movies Of Ranbir Kapoor Before Ramayan: रणबीर कपूर एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. और बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस का बाजा फाड़ने के लिए एक दम झक्कास फ़िल्में लेकर आने वाले हैं.

Love & War Release Date

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर के साथ लव एन्ड वॉर मूवी बना रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी और विकी कौशल भी नज़र आएँगे। Ranbir Kapoor की Love And War मार्च 2026 में रिलीज होगी।

Ramayana Part 1 Release Date

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट Ramayana The Introduction में की गई है. ये एपिक फिल्म दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज होगी


Animal Park Release Date

साल 2024 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की Animal उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म रही. इस Sandeep Reddy Vanga द्वारा निर्देशित इस फिल्म का अगला पार्ट यानी Animal Park का भी काम जल्द शुरू होने वाला है. लेकिन फिल्म रिलीज कब होगी इसका अभी कोई अपडेट नहीं है.


Dhoom 4 Release Date

YRF के कोप यनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म Dhoom 4 में Ranbir Kapoor का होना फाइनल हो गया है. इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और बहुत जल्द ये लाइनअप होने वाली है. इस फिल्म को Brahmastra Part 1 के निर्देशक अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे

Ramayana Part 2

रणबीर कपूर की रामायण दो पार्ट्स में रिलीज होगी, फिल्म का सेकेण्ड पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा

Brahmastra Dev

2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र ने इंडियन फैंस के अलावा ग्लोबल फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा, ये फिल्म वाकई बहुत बढ़िया रही. अब फैंस Brahmastra 2 का इंतजार कर रहे हैं इसका ऑफिशियल नेम Brahmastra Dev है. इस फिल्म की शूटिंग 2027 से शुरू होने वाली है.

Brahmastra 3

अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी है यानी इसके तीन पार्ट्स होंगे। ऐसी उम्मीद है कि ये फिल्म 2029 में रिलीज हो जाए





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *