Brahmastra 2 Release Date: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर के करियर की सबसे महंगी फिल्म Brahmastra Shiva का दूसरा पार्ट Brahmastra Dev नहीं बनेगा। क्योंकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर Karan Johar ने अपने प्रोडक्शन हॉउस Dharma Production ने Adar Poonawalla को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी. ऐसा माना जा रहा था कि इस प्रोडक्शन हॉउस में इस फिल्म के अगले पार्ट के लिए बजट को लेकर दिक्क्त होने लगी थी क्योंकी Brahmastra Part 1 उतनी नहीं चली जितनी इससे उम्मीद थी हालांकि जितने लोगों ने भी फिल्म को देखा उन्हें यह काफी अलग कांसेप्ट वाली फिल्म लगी थी.
खैर फैंस को Brahmastra 2 का बेसब्री से इंतजार है, ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म 2026 रिलीज होगी मगर इसकी शूटिंग शुरू ही नहीं हुई. रणबीर कपूर अलग अलग प्रोजेक्ट में बीजी हो गए. मगर अब Ranbir Kapoor ने लेटेस्ट अपडेट दिया है. मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर से पुछा गया कि क्या अब Brahmastra Dev नहीं बनेगी ? तो इस सवाल पर एक्टर ने कहा-
”ब्रह्मास्त्र प्रोजेक्ट अयान मुखर्जी का सपना है, ब्रह्मास्त्र देव यानी Brahmastra 2 को भी वह सपने की तरह संजो रहे हैं. काफी समय से वो इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। रणबीर ने आगे कहा कि अयान अभी War 2 की शूटिंग में बीजी चल रहे हैं, एक बार ऋतिक रोशन की War 2 रिलीज हो जाए तो अयान ब्रह्मास्त्र 2 के प्री प्रोडक्शन का काम चालू कर देंगे।
रणबीर ने आगे कहा कि ब्रह्मास्त्र 2 बन रही है, हमने अभी पूरी तरह से इसे भले अनाउंस नहीं किया है मगर हम इसके अनाउंसमेंट के लिए बहुत इंटरेस्टिंग प्लानिंग कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र 2
ऐसा माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की शूटिंग 2026 से ही शुरू हो पाएगी और इस फिल्म को 2027 में रिलीज किया जाएगा। फैंस ये जानने के काफी इच्छुक हैं कि ब्रह्मास्त्र 2 में विलन यानी देव का कैरेक्टर कौन निभाने वाला है. हालांकि कुछ सोर्सेस का मानना है कि रणबीर कपूर की अपने पिता Dev का किरदार निभाने वाले हैं या फिर Dev का लोग Ranveer Singh करेंगे। पार्ट में गंगा यानी दीपिका पादुकोण का भी रोल एक्सपैंड किया जाएगा, गंगा ही देव की पत्नी है इसी लिए ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म में भी पति और पत्नी के रोल में दिखाने वाले हैं.
रणबीर कपूर को अपकमिंग फ़िल्में
Ranbir Kapoor Upcoming Movies: फ़िलहाल रणबीर कपूर भी कई फिल्मों की शूटिंग में बीजी चल रहे हैं. वो इंडियन सिनेमा के अबतक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट रामायण की शूटिंग कर रहे हैं साथ ही साथ उनकी एक और फिल्म का भी काम चल रहा है जिसका नाम है Love & War, इसके बाद उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की Animal Park का भी काम करना है जो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है.