Site icon SHABD SANCHI

Animal के लिए Ranbir Kapoor ने जो-जो किया वो बहुत कम एक्टर कर पाते हैं

Ranbir-kapoor-animal-movie-New-Update

Ranbir-kapoor-animal-movie-New-Update (1)

रणबीर कपूर ने अपनी लेटेस्ट फिल्म को लेकर कहा है कि ‘Animal’ उनकी सबसे डार्क फिल्म है. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने बाल भी शेव किए हैं. ‘एनीमल’ 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी है. रणबीर ने अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ पर भी बात की है.

Ranbir Kapoor Film Animal News: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की धमाकेदार फिल्म ‘एनीमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होनी है. Animal को लेकर पब्लिक में भयंकर हाइप छाया है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित Animal रणबीर कपूर की अब तक की सबसे अधिक मारकाट वाली फिल्म मानी जा रही है. ‘एनीमल’ में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने जोरदार कमबैक किया है. फिल्म में उनके लुक को खूब पसंद किया जा रहा है. रणबीर की एक और फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इन दोनों फिल्म के बारे में रणबीर ने मीडिया से बात की. उन्होंने अपने राम वाले और एनीमल वाले दोनों रोल पर उन्होंने कुछ नई-नई बातें बताईं।

‘Animal’ पर बात करते हुए उन्होंने अपने रोल के डार्क नेचर और खुद के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात कही. रणबीर ने इसके लिए बाल तक मुंडवाए. उन्होंने कहा:

‘Animal’ के आखिरी सीन के लिए मैंने अपने बाल शेव किए. अभी मैं अपने बाल बढ़ा रहा हूं. अभी मैं किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा, इसलिए कोई डाइट भी फॉलो नहीं कर रहा, खूब खा रहा हूँ. मैंने अपना पूरा लाइफस्टाइल बदल दिया है. स्मोकिंग छोड़ दी है, इसलिए चॉकलेट बहुत खा रहा हूं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया कि वो इस फिल्म में साइको किलर का रोल नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनका किरदार बहुत डार्क माइंडसेट का है.

ये मेरे करियर की अब तक की सबसे डार्क फिल्म है. मैं इसमें किसी साइको किलर की भूमिका में भी नहीं हूं. इसे डार्क बनाता है इसका कैरेक्टर, उस किरदार का दिमाग और वो जैसे ऑपरेट करता है. उसकी साइकी बहुत डार्क है. ये वैसा किरदार नहीं है, जिससे मैं रिलेट कर सकूं. मैंने इस कैरेक्टर को खूब एन्जॉय किया क्योंकि ये बहुत नया और रियल था.

रणबीर ने नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म ‘Ramayan’ पर भी बात की. इसे वो ट्राइलॉजी बनाएंगे। इस फिल्म में रणबीर, राम के किरदार में हैं. साई पल्लवी सीता और यश रावण के कैरेक्टर में नजर आएंगे । रणबीर ने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा:

‘रामायण’ बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके लिए बहुत कुछ किया जाना है. अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. उम्मीद है, जल्द ही कुछ होगा. मैंने बहुत से सब्जेक्ट सुने हैं, लेकिन कुछ लॉक नहीं हुआ है.

रणबीर कपूर की फिल्म ‘Animal’ का माहौल टाइट है. फिल्म में बड़े सुपरस्टार जैसे अनिल कपूर, रश्मिका मंदन्ना और बॉबी देओल भी हैं. अब देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.

Exit mobile version