Ranbir Kapoor As Ram SSMB29: बॉलीवुड और टॉलीवुड का धमाकेदार क्रॉसओवर होने वाला है! डायरेक्टर SS राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 में महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एंट्री हो सकती है और वो भी भगवान राम (Lord Ram) के रोल में! ये खबर इन्टरनेट पर तहलका मचा रही है, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया। रामायण (Ramayana) से इंस्पायर्ड ये फिल्म नितीश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण प्रोजेक्ट से भी कनेक्ट हो रही है, जहां रणबीर पहले से ही श्री राम बनने को तैयार हैं। क्या राजामौली ने रणबीर को कैमियो (Ranbir Kapoor SSMB29 Cameo Role) ऑफर किया है?
राजामौली की फिल्म में रणबीर कपूर
SSMB29 एक ग्रैंड एडवेंचर बताई जा रही है, जो हनुमान और संजीवनी बूटी की मिथोलॉजिकल स्टोरी से इंस्पायर्ड है। महेश बाबू लीड रोल में हैं, जो एक पावरफुल हीरो निभाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सेकंड हाफ में एक 8 मिनट का सीक्वेंस होगा, जहां भगवान राम असुरों से जंग लड़ते दिखेंगे। बिल्कुल RRR (RRR) में राम चरण (Ram Charan) के सीक्वेंस जैसा! ये सीक्वेंस स्टोरी का क्रिटिकल पार्ट होगा, जो हनुमान की जर्नी को रामायण से लिंक करेगा।
सोशल मीडिया पर फैंस डिवाइडेड हैं। एक्स (X) पर #SSMB29Ram ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “रणबीर राम बनकर राजामौली की फिल्म में एंटर? ये तो एपिक क्रॉसओवर होगा RRR से भी बड़ा!” वहीं, दूसरे ने कहा, “महेश राम बनते तो सुपर, लेकिन रणबीर का स्टाइल भी कमाल का होगा। वेटेड!” कुछ फैंस को लगता है कि ये सिर्फ हाइप (Hype) है, क्योंकि मेकर्स ने अभी कुछ कन्फर्म नहीं किया। बॉलीवुड-साउथ का ये फ्यूजन (Fusion) अगर सच हुआ, तो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तूफान आ जाएगा!
वैसे ये सिर्फ उड़ती उड़ती अफवाह है. जहां तक है कि रणबीर कपूर की रामायण वाली टीम रणबीर को ऐसा न करने की ही सलाह देगी। ये रणबीर की इमेज के लिए भी घातक साबित हो सकता है क्योंकी फिर लगातार तीन फिल्मों में वह श्री राम के किरदार में ही दिखाई देंगे। पहली बार 2026 में रिलीज होने वाली रामायण में, फिर कुछ ही महीने बाद रिलीज होने वाली SSMB 29 में और उसके कुछ महीने बाद रामायण पार्ट 2 में.