Site icon SHABD SANCHI

Ranabaali में ब्रिटिश दौर का रहस्य, Vijay Rashmika संग Arnold की एंट्री

Ranabaali में ब्रिटिश दौर का रहस्य, Vijay Rashmika संग Arnold की एंट्री

Ranabaali में ब्रिटिश दौर का रहस्य, Vijay Rashmika संग Arnold की एंट्री

Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna की फिल्म Ranabaali ने अपने पहले glipes के साथ ही फैंस का ध्यान अपने और कर लिया है। यह फिल्म ब्रिटिश शासन काल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन ड्रामा फिल्म में जिसका निर्देशन Rahul Sankrityan के द्वारा किया जा रहा है।

Ranabaali की कहानी, इतिहास के दर्दनाक दौर की झलक

राणा बाली की झलक से साफ पता चलता है की फिल्म 19वीं सदी के उस समय की है जब ब्रिटिश औपनिवेशिक नीतियों के कारण आम जनता को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। सूखा, भूख, अत्याचार और संसाधनों का दुरुपयोग की सभी तत्व हमें इस फिल्म की कहानी में दिखते हैं। फिल्म का मुख्य किरदार अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है जो इसे एक विद्रोही और इमोशनल बताता है।

ये भी पढ़े : Jana Nayagan Censor Case: मद्रास हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

विजय देवरकोंडा का नया अवतार

Vijay Deverakonda आपको इस फिल्म में अब तक के अपने रोल से बिल्कुल अलग नजर आएंगे उनका लुक बिल्कुल एक योद्धा की तरह होगा जिसमें गंभीरता और गुस्से की आक्रोश साफ दिखेगी। राणा बल्कि उनके करियर के उन महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक होने वाली है जहां बड़े स्तर पर ऐतिहासिक किरदार निभाते वह दीखेंगे।

Rashmika Mandanna और Vijay की केमिस्ट्री

रश्मिका मंदांना फिल्म में जय अम्मा की किरदार में दिखाई देगी विजय और रश्मिका की जोड़ी पहले से ही दर्शकों को काफी पसंद आती रही है लेकिन राणावली फिल्म में उनकी केमिस्ट्री एक ऐतिहासिक और गंभीर माहौल में देखने को मिलेगी। यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक अलग अनुभव हो सकती है।

Rahul Sankrityayan की दृष्टि और Arnold Vosloo की मौजूदगी

हालांकि इस फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन के द्वारा किया गया है जिन्होंने पहले टैक्सी वाला और श्याम सिंह राय जैसी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों की कहानी कहने का अंदाज और विजुअल प्रस्तुति सबसे खास होती है इस पर फिल्म में एक अंतरराष्ट्रीय अभिनेता Arnold Vosloo भी एक इंपॉर्टेंट किरदार निभाते नजर आएंगे। जो ब्रिटिश अधिकारी के किरदार में देखेंगे उनकी मौजूदगी फिल्म को एक वैश्विक स्पर्श देगी।

ये भी पढ़े : मद्रास हाईकोर्ट में विजय की ‘Jana Nayagan’ सर्टिफिकेशन विवाद में घिरी

Ranabaali की भव्यता और रिलीज़ योजना

इस फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया जा रहा है और इससे पन इंडिया रिलीज के रूप में तैयार किया जा रहा है। संगीत अजय अतुल द्वारा किया जा रहा है जो फिल्म की इमोशनल गहराई को और भी मजबूत करेगा पहले क्लिप के बाद दशकों में उत्सुकता बढ़ती दिख रही है और फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version