Ramoji Rao:नही रहा एक जादुई दुनिया का मालिक!

रामोजी ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव की शनिवार सुबह 4:30 बजे के करीब मौत हो गयी.वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे.रामोजी राव मीडिया जगत में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं.उन्हें अपने इस योगदान के लिए पद्म विभूषण से नवाज़ा जा चुका है.उनकी मौत पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है.उन्होंने लिखा कि

“रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। वह दूरदर्शी थे जो भारतीय मीडिया में क्रांति लेकर आए। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए। रामोजी राव में भारत के विकास को लेकर बहुत जज्बा था, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले। इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं”.

रामोजी राव का पूरा नाम  चेरुकुरी रामोजी राव था.वो 87 साल के थे.उन्होंने मीडिया जगत में साल 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से कदम रखा था.इनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश में हुआ था.ये एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे और धीरे धीरे इन्होने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा साम्रज्य खड़ा किया था जो देश भर में ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है.रामोजी राव मीडिया उद्यमी,व्यवसाई और एक फिल्म प्रोड्यूसर थे.

Ramoji Filmcity

अपने आप में एक अलग दुनिया है रामोजी फिल्मसिटी-इन्होने रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की थी जो दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो परिसर माना जाता है.फिल्म सिटी हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर अब्दुल्लापुरमेट में स्थित है.इस फिल्म सिटी की खासियत ये हैं कि यहाँ प्री प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक फिल्म की सारी गतिविधियां तो होती ही हैं,इसके इतर ये एक बड़ा पर्यटक स्थल भी है जहाँ हर साल लगभग 15 लाख पर्यटक घूमने आते हैं.इसके अंदर गार्डन,एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन,फारेस्ट,हवेली,अपार्टमेंट,फाइव स्टार होटल्स जैसी तमाम सुविधाएं हैं.ये अपने आप में एक अलग दुनिया जैसा है जहाँ किसी भी तरह की फिल्म शूट की जा सकती है,बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली बाहुबली इसी फिल्म सिटी में शूट हुई थी.इसके अलावा यहाँ RRR,Pushpa:The Rise,Pokiri, Chennai express, Robot, जैसी फिल्में यहाँ शूट हुई हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सिटी में 2500 फिल्में शूट हो चुकी हैं.रामोजी राव मीडिया ग्रुप ETV के भी संस्थापक थे.डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक साल 2021 में रामोजी राव की नेट वर्थ $4.5 billion dollar यानि 37,583 करोड़ रूपए रिकॉर्ड हुई थी.रामोजी राव का ऊषाकारण मूवीज नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *