Ramnagar City Change : कर्नाटक में ‘राम नाम का युद्ध’ छिड़ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के सुझाव पर डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू की है। उन्होंने रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भेजा है। डीएमके सरकार के फैसले की भाजपा और जेडीएस ने कड़ी निंदा की। भाजपा नेता ने कहा कि जिले का नाम भगवान राम के नाम पर था, क्या इसलिए बदला जा रहा नाम।
रामनगर को लेकर कांग्रेस पर भड़की भाजपा (Ramnagar City Change)
कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलने को लेकर विपक्ष ने सिद्धारमैया सरकार पर बड़ा हमला बोला। कर्नाटक सरकार द्वारा रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि रामनगर का नाम इसलिए बदला जा रहा है क्योंकि वह भगवान श्री राम के नाम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी है और हिन्दुओं से घृणा करती है। कांग्रेस ने पहले अयोध्या को हराया और अब कर्नाटक में रामनगर का नाम बदल रही है।
कब तक हिंदुओं को गाली देगी कांग्रेस – भाजपा
रामनगर का नाम (Ramnagar City Change) बदलने पर एएनआई को दिए गए बयान में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज, कांग्रेस की हिंदू नफरत और राम विरोधी मानसिकता चरम पर पहुंच गई है… राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन को हरा दिया है। अब डीके शिवकुमार को रामनगर का नाम भी पसंद नहीं है क्योंकि इसका नाम श्री राम के नाम पर रखा गया है… कांग्रेस कब तक हिंदुओं को गाली देती रहेगी?…”
Also Read : Rahul Gandhi in Raebareli : रायबरेली में राहुल गाँधी से मिली शहीद कैप्टन की मां, बोली – अग्निवीर बंद हो
‘रामनगर’ का नाम ‘बेंगलुरु दक्षिण’ (Ramnagar City Change)
दरअसल, मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा था। इस प्रस्ताव पर डीके शिवकुमार ने कहा कि जिले का नाम बदलने का उद्देश्य केवल बेंगलुरु की प्रतिष्ठा को कायम रखना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्व में बेंगलुरु का नाम प्रसिद्ध है, इससे जिले को वैश्विक पहचान मिलेगी।
भाजपा सरकार फिर रखेगी रामनगर नाम
कर्नाटक में रामनगर जिले (Ramnagar City Change) का नाम बदलने पर भाजपा नेता काफी आक्रोषित हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नया कुमारस्वामी ने भी सिद्धारमैया सरकार के फैसले की आलोचना की। उन्होंने इसे हिन्दुओं का अपमान करना बताया। उन्होंने कर्नाटक की जनता से वादा किया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही जिले का नाम फिर से रामनगर कर देंगे।
Also Read : Modi Russia visit : ‘रंगीला मारो ढोलना’ से स्वागत पर पीएम मोदी बोले – ‘सिर पे लाल टोपी रुसी..’