Ramlala Pran Pratistha Anniversary Program: रीवा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम श्रीराम दरबार अखिल आर्यावर्त एवं सनातनियों के तत्वावधान में पचमठा आश्रम में दो दिवसीय भव्यता के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पोंड़ीधाम के प्रमुख बल्लभाचार्य महाराज के साथ ही हनुमान जी की सजीव झांकी शामिल हुई। बल्लभाचार्य और पचमठा धाम के प्रधान पुजारी विजयशंकर शास्त्री के अगुवाई में शोभायात्रा दोपहर एक बजे खेमसागर मंदिर से शुरू हुई। जो पीटीएस चौराहा, नया बस स्टैण्ड, सिरमौर चौरहा होकर कालेज चौराहा पहुंची। जहां वाहन पार्किंग कर विवेकानंद पार्क से पैदल शोभायात्रा कॉलेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, व्यंकट चौराहा, जय स्तंभ, बाबा घाट होकर कार्यक्रम स्थल पचमठा धाम पहुंची। यहां आयार्चों ने पंचमठा धाम के देवाताओं की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सामूहिक रूप से मां बीहर गंगा आरती की गई। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज
आयोजकों के मुताबिक डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 11 जनवरी को होगा। जिसमें सुंदरकांड और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ साढ़े 4 बजे तक किया जाएगा। साथ ही सुंदरकांड के प्रदीप शर्मा द्वारा अनुवादित बघेली संस्करण का विमोचन किया जाएगा। सायं 5 से 6 बजे तक मां बीहर आरती, यजमानों का सम्मान और सायं 7 बजे भंडारा होगा।
शिव बारात समिति ने शोभा यात्रा का किया स्वागत
वेंकट रोड में शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा शोभायात्रा का श्रद्धा स्वरूप स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल संतजनों का शाल-श्रीफल द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजेन्द्र निगम, विनोद गुप्ता, लवकुश गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, प्रतीक पांडे, महेश ठारवानी, मोहित अग्रवाल, बंशीलाल साहू, सुरेश गुप्ता, अनिल केशरी, समीर शुक्ला, रमाकांत पुरवार आदि मौजूद रहे।